नोएडा विधानसभा पर्यवेक्षक अमरीश गौतम का नोएडा में हुआ स्वागत
1 min readनोएडा, 18 दिसम्बर।
नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर एआईसीसी की तरफ़ से नोएडा विधानसभा पर्यवेक्षक बनकर आए दिल्ली प्रदेश के पूर्व विधायक अमरीश गौतम जी पहुँचे।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने पर्यवेक्षक श्री अमरीश गौतम जी का फूल माला पहनाकर ओर गुलदस्ता देकर स्वागत किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक अमरीश गौतम जी ने कहा कि आप समय आ गया है, हम सबको एक जुट होकर चुनाव में लगाना होगा,टिकट किस का होगा वो पार्टी तय करेगी हम सिर्फ़ पार्टी के साथ ईमानदारी से रहना होगा और जो भी प्रत्याशी हो उसको मज़बूती से चुनाव लड़वाना होगा। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी में कई महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली जिसके मुख्य रूप से रश्मि सक्सेना,सुनीता देवी,माया देवी अंकिता शर्मा आदि शामिल थी इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,पूर्व विधायक अमरीश गौतम,प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी फिरे सिंह नागर,संगठन प्रभारी ललित अवाना,व्यापार प्रकोष्ठ अभिषेक जैन,वरिष्ठ नेता अनिल यादव,किसान कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष गौतम अवाना,युवा अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर,अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष लियाकत चौधरी,अशोक शर्मा,रिज़वान चौधरी,सतेन्द्र शर्मा,गीता शर्मा,रूबी चौहान,रामकुमार शर्मा,हरेन्द्र शर्मा,आरके पप्रथम,अमित यादव,श्रेय राठोर,हरलीन बाजवा,मधुराज अजित विश्वास,हाजी नफ़िज आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
6,724 total views, 2 views today