नोएडा मे चैलेंजर ग्रुप और लायंस क्लब ने शुरू किया शीत रक्षक वाहन
1 min read
नोएडा, 18 दिसम्बर।
सेक्टर-62 स्थित पृथ्वीराज भवन में चैलेंजर्स ग्रुप एवम लायंस क्लब नोएडा के सयुक्त तत्वावधान में “जन शीत रक्षक वाहन” को श्री रमन गुप्ता (मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन) एवम गौरव गर्ग, (जिला गवर्नर, लायंस क्लब) के हाथों फीता काट कर जरूरतमंदों की सहायता हेतु शहर के लिए रवाना किया गाया।
लायंस क्लब अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि इस वाहन को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य यह है की इस बढ़ती ठंड में ठिठुरते सड़क किनारे, रेहड़ी पटरी, आदि पर अपना गुजारा कर रहे लोगों को सहायता पहुंचाई जा सकें।
चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा बताते हैं कि संस्था द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 8882550556 जारी किया गया है, जिसके माध्यम से शहरवासी अपने घरों के गर्म कपड़े, कंबल आदि हमे दे सकते हैं, और साथ ही किसी भी जरूरतमंद की मदद के लिए हमसे संपर्क कर सकते है।
इस दौरान लायन तरुण चौहान, दीप्ति वार्ष्णेय, निमेष कुमार, सी एस भोगल, लायन मन सिंह चौहान, उमेश कुमार, रचना यादव आदि सदस्य मौजूद रहे।
4,932 total views, 2 views today