नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 18 में बनाएगी सेल्फी प्वाइंट, अधिकारियों ने किया दौरा
1 min read
-सेक्टर अट्ठारह और अधिक बनाने हेतु चल रहे प्रयासों में सेल्फी पॉइंट्स लगाने हेतु स्थानों का चयन किया गया ।
-सेक्टर अट्ठारह में जगह जगह सेल्फी पॉइंट्स बनाने हेतु सुन्दर कलाकृतिया आदि लगायी जाएंगी।
-सेक्टर 18 में डबल स्ट्रक्चर पर लगी हुई टेंपरेरी केबल्स को हटाया जाएगा
नोएडा, 18 दिसम्बर।
सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन एवं नोएडा के विशेष कार्य अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह द्वारा आज मार्केट का निरीक्षण किया गया। मार्केट के निरीक्षण के दौरान सफाई एवं सुंदरता हेतु चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने तिकोना पार्क स्थित टॉयलेट की रखरखाव एवं साफ सफाई में आ रही कमियों को दिखाया। इंदु प्रकाश जी ने तुरंत ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस टॉयलेट को साफ-सफाई को ठीक से किया जाए।इसमें जो दरवाजे आदि खराब है ,सीट आदि ठीक नहीं है ,उन्हें बदला जाए एवं इसको बाहर से सुंदर किया जाए । इस टॉयलेट का काम फिर से अधिकारियों से बात करके तुरंत शुरू कराने का आदेश दिया गया।
सेक्टर 18 बाजार के निरीक्षण के दौरान जगह-जगह लगाए जाने वाले सेल्फी प्वाइंट के स्थानों का चयन किया गया एवं निरीक्षण के दौरान सफाई के लिए स्थानों का निरीक्षण हुआ एवं साफ सफाई में कोई कोताही ना हो ऐसे आदेश दिए गए । जहां-जहां नालियों पर जाल अभी भी नहीं लगे हैं उन्हें लगाया जाएगा। सड़क के किनारे से पार्किंग के साथ की टूटे हुए सड़कों को ठीक करने हेतु अधिकारियों को आदेश दिए गए। जो टेंपरेरी केबल्स डबल पोल लगे हैं उन्हें हटाने के लिए संबंधित विभाग से त्वरित कार्यवाही हेतु बात की गई एवं चीफ इंजीनियर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम वी एन सिंह से बात करके इन केबल्स को जल्दी से हटाने हेतु वार्ता की गई। जगह जगह उपस्थित पोल्स पर एलईडी लाइट लगाकर सुंदरता किया जाने हेतु निरीक्षण किया गया । सेक्टर 18 आने वाले ग्राहकों को सुंदर-सुंदर सेल्फी लेने का मौका मिलेगा । इंदु प्रकाश जी ने पिछले निरीक्षण के दौरान जो कार्य आगे बढ़ाए थे उनमें काफी सारे काम जो हो गए हैं । उनका भी निरीक्षण किया जैसे कि मार्केट में जगह-जगह बहुत सारे बड़े गमले लगाए गए हैं गमलों का रखरखाव का निरिक्षण किया गया । पौधों को समय पर पानी मिलता रहे और सुंदरता बनाये रखने हेतू आदेशित किया गया । कई जगह पर सीवर के ढक्कन सड़क से नीचे या ऊपर हो रहे थे उसके लिए भी ठीक करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया गया। क्योंकि सेक्टर 18 मार्केट नोएडा की सबसे बड़ी मार्केट है । अतः उसकी रखरखाव भी उसी तरह होना चाहिए। और अधिकारियों को समय रहते टूटे हुए पत्थर आदि नालियों का भी साफ सफाई ,पार्क की साफ-सफाई और सड़क के साथ कहीं भी गंदगी का मौका नहीं देना चाहिए। सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा इंदु प्रकाश जी की आभारी है। जिनके बार बार निरिक्षण करने से पिछले महीनों में काफी साफ सफाई हुई है । एवं जो एरिया ज्यादा गंदे थे उन्हें टाइल आदि लगाकर ठीक किया गया है । सुंदर किया गया है। बहुत सारे काम इस बीच में किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान इंदु प्रकाश जी ने बताया कि सेक्टर 18 मार्केट नोएडा की शो विंडो है । और इसको रखरखाव उसी तरह से किया जाएगा । जो काम अभी तक नहीं हुए हैं उन्हें तुरंत ही कराया जाएगा । और जो काम पहले से किए गए हैं उनका भी रखरखाव ठीक से हो यह सुनिश्चित किया जाएगा । जैसा कि हम सब जानते हैं कि सेक्टर 18 में साफ सफाई पहले से काफी बेहतर हुई है एवं सेक्टर 18 को बहुत सारे गमले लगाकर हरा भरा सुंदर किया गया है। निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि जो भी वेंडर जगह जगह बैठे हैं उन्हें सिर्फ वेंडर जोन में ही विठाया जाए। जो वेंडर्स इधर-उधर बैठे हैं उन्हें हटाया जाएगा। शीघ्र ही सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी जी से मिलकर सेक्टर 18 में डबल पोल पर लगे टेंपरेरी केबल को हटाने, सेक्टर 18 में जगह जगह सुंदर सेल्फी प्वाइंट बनाने ,ग्राहकों को सेक्टर 18 में आने पर सेक्टर 18 मार्केट सुंदर दिखाई दे, जगह-जगह फाउंटेन लगे, प्रकाश व्यवस्था ठीक हो, ऐसी सभी कार्यों के लिए प्रस्ताव लेकर जाएगा। सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन इंदु प्रकाश जी का धन्यवाद करती है । जिन्होने सुशील कुमार जैन, अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन की एक फोन कॉल पर आकर सेक्टर 18 का निरीक्षण किया । सेक्टर 18 को सुंदर करने हेतु अधिकारियों को आदेशित किया।
आशा है जल्द ही सेक्टर 18 मे बहुत सुन्दर सेल्फी पोईन्ट लग जायेंगे जिसको देखने ग्राहक दूर दूर से बाजार, मे आयेंगे।
3,129 total views, 2 views today