नेहरू युवा केन्द्र संगठन का बिसरख में कैच द रन कार्यक्रम
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 1 जनवरी।
नेहरू युवा केंद्र संगठन, जिला गौतमबुद्ध नगर के बिसरख ब्लॉक में कैच द रेन कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
यह कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह जी के निर्देशानुसार आयोजित किया। निबंध प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान हर्षिका सिंह, द्वितीय स्थान हुडा ज़हरा तथा तृतीय स्थान धैर्य मौर्या ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान आयुष, द्वितीय स्थान प्रियंका तथा तृतीय स्थान अदिति ने प्राप्त किया।
जज के तौर पर सबा हबीब जी, जावेद हबीब जी, रुबीना जी, आरिफ जी एवं रिंकी जी उपलब्ध रहे। इस कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र संगठन की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक डौली कुमारी जी ने किया।
39,380 total views, 2 views today