गौतमबुध नगर की एएचटीयू टीम ने नाबालिग बच्ची को पिता से मिलवाया
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 18 जनवरी।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस की एएचटीयू टीम द्वारा लगातार गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 14.01.2022 को थाना एएचटीयू टीम द्वारा साई कृपा शैल्टर होम बालिका, सेक्टर-12/22, नोएडा में जाकर बच्चों की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान एक बच्ची उम्र 09 वर्ष से बातचीत की गई तो बच्ची द्वारा बताया गया की वह हरसिंह देव का पुरवा, ताना सचैंड़ा, जनपद कानपुर की रहने वाली है। उसके पिता के साथ काम करने वाले एक व्यक्ति बलवन्त के साथ उसकी मम्मी नोएडा आ गई थी जो उसे भी साथ ले आई थी। उसकी मम्मी चाय की दुकान पर नौकरी करती थी और उनके जाने के बाद बलवन्त बच्ची को मारता-पिटता था। एक दिन बच्ची की मम्मी के काम पर जाने के बाद बलवन्त द्वारा बच्ची को पीटा गया तो उनके मकान मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई जिस पर पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची तो बलवन्त घर से भाग गया। रात मे बच्ची की मम्मी द्वारा सही व्यवहार ना करने पर पुलिस द्वारा बच्ची को शैल्टर होम भिजवा दिया गया। काउंसलिंग के दौरान बच्ची द्वारा अपने पिता के पास जाने की इच्छा जताई गई जिसपर एएचटीयू प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर बच्ची के पिता के बारे में पता लगाया गया व कड़े प्रयास करते हुए उनसे संपर्क किया गया। उक्त बच्ची को उचित माध्यम के द्वारा सीडब्लूसी के आदेशानुसार उसके पिता के सुपुर्द कराया गया।
4,280 total views, 2 views today