चैलेंजर्स की पाठशाला में बसन्तपंचमी पर मां सरस्वती की इको फ्रेंडली मूर्ति स्थापित
1 min readनोएडा, 5 फरवरी।
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा संचालित आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय बच्चों के लिए सेक्टर 22 स्थित चैलेंजर्स की पाठशाला पर शनिवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर हवन का आयोजन किया गया। चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा के हाथों माँ की प्रतिमा का अनावरण किया व उन्होंने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा बसंत ऋतु जन जीवन में नव-चेतना प्रवाहित करने वाली ऋतु है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति दी जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था से शैलेंद्र चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में मां सरस्वती की इको फ्रेंडली मूर्ति विशेष आकर्षण का रूप रही व साथ ही प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन पीले चावल, मिठाई वितरित करके किया गया। इस दौरान सुनीता, नीरज, दीपा, रोशनी, गीतिका, शुभम, नीतू, पीयूष आदि मौजूद रहे।
24,704 total views, 2 views today