बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने पंकज सिंह के लिए नोएडा में मांगे वोट
1 min read
नोएडा, 6 फरवरी।
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला महानगर नोएडा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नोएडा विधानसभा के प्रत्याशी पंकज सिंह के लिए ग्राम बसई एवं हरौला सेक्टर 5 जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा नरेंद्र कश्यप उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्री उमेश पहलवान ने की संचालन महामंत्री श्री भगत भाटी ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अवध पाल यादव पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री प्रमोद कुमार प्रजापति प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओबीसी मोर्चा उत्तर प्रदेश सहित बैठक में लोग उपस्थित रहे
श्रीमती मंजू दिनेश जी ने भी आज नोएडा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक पंकज सिंह के लिए जनसंपर्क कर नोएडा के सलारपुर तिगड़ी छलेरा अगाहपुर सेक्टर 37 सेक्टर 8 में आने वाली 10 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध किया॥ उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अनेक कदम उठाए गए जिसमें नोएडा में कमिश्नरी सिस्टम लागू करना भी प्रमुख है, उन्होंने कहा कि सुधार कानून व्यवस्था के कारण आज महिलाएं उत्तर प्रदेश में स्वयं को सुरक्षित महसूस करती हैं और आत्मनिर्भर भारत में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं, उन्होंने महिला शक्ति से आवाहन किया कि वह आगामी 10 फरवरी को पहले मतदान फिर जलपान का नियम अपने-अपने घरों में लागू करें तथा यह सुनिश्चित करें कि उनके परिवार एवं सभी परिचित 10 फरवरी को कमल के फूल पर मतदान कर पंकज सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं॥ कार्यक्रम में सुखबीर सिंह, उमेश यादव, अजय मटोनिया इंद्रजीत जाटव अजय गौतम गणेश जाटव रोहित चौधरी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
3,519 total views, 2 views today