बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने नोएडा में अपनी पहली हाउसिंग फाइनेंस ब्रांच का किया उद्घाटन
1 min readनोएडा, 7 फरवरी।
देश के एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश में नोएडा सेक्टर 62 में अपनी हाउसिंग फाइनेंस शाखा का उद्घाटन किया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी और सीईओ श्री ए एस राजीव ने हाउसिंग फाइनेंस शाखा का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में श्री शेख़ साबिरअली, अंचल प्रबंधक, श्रीमती चित्रा दातार (महाप्रबंधक एवं अंचल प्रबन्धक दिल्ली अंचल), श्रीयुत श्रीबत्स करण, उप अंचल प्रबन्धक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, नोएडा अंचल और बैंक के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राजीव ने कहा, “विशेषीकृत सेवाओं को पूरा करने के लिए हमारी दृष्टि को बढ़ाया जा रहा है, और नोएडा में एक हाउसिंग फाइनेंस शाखा जो अग्रणी रियल एस्टेट बाजार में से एक है, हमारे पोर्टफोलियो को बढ़ावा देगी और साथ ही हमारी ग्राहक सेवा को भी बढ़ावा देगी। श्री राजीव ने आगे कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6.40% की सबसे सस्ती ब्याज दर पर आवास ऋण की पेशकश कर रहा है जो उद्योग में सबसे कम है। मौजूदा जीरो प्रोसेसिंग चार्ज के साथ यह हमारे ग्राहकों के लिए खास है।
कार्यक्रम में बोलते हुए नोएडा जोन के जोनल मैनेजर श्री शेख़ साबिरअली ने कहा कि जुलाई 2020 में 3,100 करोड़ के बिजनेस लेवल पर जोन बनाया गया है और अब इसे बढ़ाकर 4,800 करोड़ कर दिया गया है. अंचल का सीडी अनुपात 190% है। ज़ोन ने स्थापना के बाद से 8 नई शाखाएँ जोड़ी गईं हैं जिनमें उत्तराखंड में 3 शाखाएँ शामिल हैं। हम 7% प्रतिवर्ष के आकर्षक ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहे हैं
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री तनुज दत्ता, शाखा प्रमुख, हाउसिंग फाइनेंस शाखा ने की तथा धन्यवाद प्रस्ताव श्रीयुत श्रीबत्स करण, उप अंचल प्रबन्धक ने दिया।
7,117 total views, 2 views today