नोएडा खबर

खबर सच के साथ

स्पेशल स्टोरी-यूपी में 2017 के चुनाव में “नोटा” ने पलट दी थी दर्जनों सीटों पर बाजी, हैरान रह गए थे प्रत्याशी

1 min read

नोएडा, 9 फरवरी।

10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में 58 सीटों पर पहले चरण का मतदान होने जा रहा है ऐसे समय में अधिकतर सामाजिक संगठन और प्रशासनिक मशीनरी अधिक से अधिक वोट करने की अपील करती नजर आ रही है , होना भी चाहिए। हमारा यह लोकतांत्रिक अधिकार है और लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर हम 2017 के चुनाव की विवेचना करें तो यूपी में कई ऐसे प्रत्याशी जीते जिनकी जीत में नोटा की अहम भूमिका रही और कई ऐसे प्रत्याशी भी थे जो नोटा की वजह से हार गए कैसे,  यह मैं आपको कुछ दिलचस्प आंकड़ों के जरिए समझाता हूं सबसे दिलचस्प आंकड़ा है मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र का 2017 के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना यहां 193 वोटों से जीते थे जबकि मीरापुर में 1090 मतदाताओं ने नोटा को वोट दिया था। अगर ये वोटर नोटा की बजाय किसी प्रत्याशी को वोट देते तो चुनाव परिणाम पलट जाता।  ऐसा ही दिलचस्प आंकड़ा है मथुरा की मांट सीट का,  इस सीट पर 2017 में बहुजन समाज पार्टी के श्याम सुंदर शर्मा सिर्फ 432 वोटों के अंतर से जीते थे जबकि इस सीट पर 1253 मतदाताओं ने नोटा को विकल्प के रूप में चुना था अगर 1253 मतदाता किसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करते तो चुनाव परिणाम कुछ और होता। ऐसे ही 151 नम्बर महमूदाबाद सीट का चुनावी परिणाम बेहद दिलचस्प रहा यहां पर समाजवादी पार्टी ने 1906 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था जबकि 1896 मतदाताओं ने नोटा को विकल्प के रूप में चुना। ऐसा ही रिजल्ट रामपुर मनिहारिन रिजर्व सीट का रहा यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी सिर्फ 595 वोटों से जीते जबकि रामपुर मनिहारिन सीट पर नोटा का विकल्प चुनने वालों की संख्या 856 थी। इस आंकड़े का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यही है कि हम सबसे पहले मतदान करें आपकी एक-एक वोट कीमती है अगर आप ने मतदान नहीं किया तो आप लोकतंत्र के उस अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं जो आपकी खुशहाली के लिए जरूरी है आपके वोट ना देने से अच्छे लोगों का चुनाव जीतना कठिन होता है। गौतम बुध नगर रोड गाजियाबाद की विधानसभाओं में भी ऐसा ही नजारा सामने आया था यह सब सबसे ज्यादा 3057 मतदाताओं ने साहिबाबाद में नोटा का विकल्प चुना था नोएडा में 1787 दादरी में 1665 और जेवर में 1276 मतदाताओं ने नोटा को विकल्प चुना था।

(noidakhabar.com के लिए वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा की विशेष रिपोर्ट)

 55,243 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.