हॉल मार्किंग योजना को लेकर नोएडा में ज्वेलर्स की मीटिंग
1 min readनोएडा, 13 जुलाई। हॉलमार्किंग योजना के मद्देनजर मंगलवार को दोपहर 12 बजे से मनोहर लाल सर्राफ एंड सन्स सेक्टर 18 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर में ज्वैलर्स के साथ एक ज्वैलर्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में श्री पंकज त्रिपाठी, एचएमए (बीआईएस – नोबो) ने
उपस्थित स्वर्णकारो के प्रश्नों का उत्तर दिया।
इस कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार जैन महासचिव (नोएडा ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन) की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा से गौरव बंसल अनूप भटनागर नोएडा से सुधीर सिंघल, विपुल अग्रवाल,पुनीत गौरव, प्रदीप जैन, जाकिर हुसैन, पूजा आदि ने भाग लिया।
श्री सुशील कुमार जैन ने पहले सभी आगंतुओं का आपस में परिचय कराया एवं कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्री सुशील कुमार जैन द्वारा नए हाल मार्किंग नियमों की जानकारी सभी के बीच दी गई एवं श्री सुधीर सिंहल द्वारा हॉल मार्किंग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी।
श्री पंकज त्रिपाठी द्वारा स्वर्णकारो द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया गया। जैसे कि पुराने स्टॉक के संबंध में, पुरानी ज्वेलरी के हॉलमार्किंग के संबंध,में, ज्वेलरी के रिपेयर एडिशन अल्टरेशन के संबंध में, ज्वेलर्स की यूजर आईडी ना चलने के संबंध में और अन्य नियम कानूनों की जानकारी दी गई।
अंत में श्री सुशील कुमार जैन द्वारा सभी आए हुए ज्वेलर्स एवं श्री पंकज त्रिपाठी का धन्यवाद किया।
2,120 total views, 2 views today