नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एलिवेटेड रोड का निर्माण देखा
1 min read
-शहर में जलभराव के स्थानों पर नजर रखने को भी कहा
-सेक्टर 123 और 168 एसटीपी को नवम्बर तक शुरू करने का निर्देश
नोएडा, 12 जुलाई। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने सोमवार को आगाह पुर से भंगेल तक लगभग साढ़े चार किलोमीटर लम्बे एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया। इसका निर्माण एक साल पहले जुलाई में शुरू हुआ। इस दौरान 43 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हुआ है। कोरोना के समय प्रोजेक्ट का निर्माण संतोषजनक मिला।
उन्होंने सेक्टर 123 और सेक्टर 168 में बन रहे 180 एमएलडी की क्षमता वाले एसटीपी की प्रोग्रेस देखी। उन्होंने अधिकारियों को इन दोनों एसटीपी को नवम्बर, 21 तक चालू करने का निर्देश दिया। सीईओ रितु माहेश्वरी ने महामाया फ्लाइओवर और डीएनडी के निकट जलभराव रोकने को की गई सम्पवेल की व्यवस्था देखी। सीईओ ने सभी कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को भी कहा है। मानसून को ध्यान में रखते हुए सीईओ ने शहर के उन स्थानों पर नजर रखने को कहा है जहां हर साल जलभराव हो जाता है।
1,716 total views, 2 views today