गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च को, प्रचार प्रसार के लिए मोबाइल वैन रवाना
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 3 मार्च।
जिला न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो के आलोक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए तथा जनसामान्य के मध्य व्यापक स्तर पर प्रचार करने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी श्री राजीव कुमार वत्स तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जयहिंद कुमार सिंह द्वारा रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन के माध्यम से जनसामान्य के मध्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उक्त प्रचार वाहन के माध्यम से जनपद गौतमबुद्वनगर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। मोबाईल वैन राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार के लिए एन0पी0सी0एल0 विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। उक्त अवसर पर श्री राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर, श्री अल्ला रक्खें, अध्यक्ष, स्थाई लोक अदालत, एन0पी0सी0एल0 की ओर से श्री कपिल शर्मा, श्री एन0 दिपाशु उपस्थित रहेे।
3,803 total views, 4 views today