नोएडा सीईओ रितु माहेश्वरी के स्वच्छता को लेकर तेवर सख्त, कई अहम फैसले
1 min readनोएडा, 3 मार्च।
नौएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रिंतु माहेश्वरी द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कई अहम फैसले लिये गए। इनमें 20 मार्च के बाद सिर्फ अलग-अलग कचरा ही एकत्रित किया जाए मिक्स वेस्ट को ना लिया जाए इसके साथ ही विभिन्न मार्केट और पब्लिक टॉयलेट के आसपास डस्टबिन लगाने का निर्देश दिया। जो फैसले हुए इनमें खास पर एक नजर
1. Door to Door Collection का कार्य
• M/s AG Enviro Infra Projects Pvt. Ltd. द्वारा अपने सभी 201 प्राईमरी कलेक्शन वाहनों में सूखे एवं गीले कूड़े को पृथक-पृथक एकत्रीकरण करने हेतु Modification कर लिया गया है। M/s AG Enviro Infra Projects Pvt.Ltd. द्वारा 20 Compactor Stations में से 17 पर Weighbridge स्थापित कर दिये गये हैं तथा शेष 03 पर 15 मार्च 2022 तक Weighbridge स्थापित करने हेतु आश्वासन दिया गया है।
• M/s AG Enviro Infra Projects Pvt. Ltd. को सभी स्थानों से दिनांक 20.03.2022 तक सैग्रिगेट वेस्ट एकत्रित करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 20.03.2022 के पश्चात Mix Waste को Refuse करने हेतु निर्देशित किया गया।
• M/s AG Enviro Infra Projects Pvt. Ltd. को केवल ड्राई वेस्ट को पृथक कर 100MT मात्रा एम०आर०एफ० सेंटर संचालकों को देने हेतु दिनांक 20.03.2022 का समय निर्धारित किया गया।
• डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन करने वाली एजेंसी M/s AG Enviro Infra Projects Pvt. Ltd. को अपने स्तर से बल्क वेस्ट जनरेटर को Wet Waste Plant स्थापित करने हेतु अनुपालन कराने का शेड्यूल बनाकर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
2. विभिन्न सैक्टरों / ग्रामों में सफाई का कार्य।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा नौएडा क्षेत्र के विभिन्न सैक्टरों / ग्रामों में विशेष सफाई अभियान चलाकर सड़कों व नालियों की नियमित सफाई कराने के निर्देश दिये गये, जिन क्षेत्रों में सफाई संतोषजनक नही पाई जायेगी तथा कर्मचारी कार्यरत नही पाये जायेंगे तो उक्त क्षेत्र के स्वास्थ्य निरीक्षक, सुपरवाईजर के खिलाफ कार्यवाही करने तथा जो कर्मचारी अनुपस्थित चल रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जो संविदाकार सफाई कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
3. डस्टबिन की स्थापना
नौएडा क्षेत्र के विभिन्न मार्केटों व टॉयलेटों पर आवश्यकता का सर्वे करते हुए CSR Fund से डस्टबिन उपलब्ध कराने हेतु विशेष कार्याधिकारी (टी) को निर्देशित किया गया।
4. Bulk Waste Generator पर कार्यवाही नौएडा क्षेत्र में बल्क वेस्ट जनरेटर को अपने परिसर में ही गीले कूड़े के निस्तारण हेतु कम्पोस्ट प्लान्ट आदि स्थापित करने के नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। जो बल्क वेस्ट जनरेटर दिनांक 25.03.2022 तक अपने परिसर में Wet Waste Processing प्लान्ट स्थापित नहीं करते हैं तो उनका वेस्ट दिनांक 25.03.2022 के पश्चात एकत्रित न करने एवं उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
5. परामर्शदाता का कार्य
• जन स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त परामर्शदाताओं को जन स्वास्थ्य विभाग की बड़ी परियोजनाओं जैसे- एम०आर०एफ० सेन्टर, मैकेनिकल स्वीपिंग, बायो रेमिडियेशन आदि की निविदा की शर्तों को अन्य शहरों की निविदाओं से तुलना कर आवश्यक संशोधन करते हुए दिनांक 10.03.2022 तक समस्त निविदाओं की शर्तों / NIT का अनुमोदन प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
• Water Plus Certification के अंतर्गत पूर्व में निर्धारित मानक तथा वर्तमान में निर्धारित मानक को उपलब्ध कराने हेतु परामर्शदाताओं को निर्देशित किया गया।
6. CT/PT/Urinal
• मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा सभी CT/PT/Urinal का स्थल निरीक्षण दोनों खण्डों द्वारा किये जाने तथा इसकी रिपोर्ट दिनांक 15.03.2022 तक प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
• CT / PT / Urinal की जनरल मैन्टिनेंस सम्बन्धित स्वास्थ्य खण्ड द्वारा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा मेजर मैन्टिनेंस को सम्बन्धित वर्क सर्किल द्वारा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
7. उद्यान विभाग
• CT / PT/Urinal के सामने रखे गये टूटे पॉट्स को बदलने एवं खराब पौधों को बदलने का कार्य दिनांक 15.03.2022 तक करने हेतु उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया।
8. C&D Plant/Remidiation Plant/STP
सभी प्लान्टों पर क्षमता, प्रोसेसिंग प्रक्रिया, एवं विभिन्न कम्पार्टमेंटों / यूनिटों को दर्शाने वाले होर्डिंग बोर्ड व अन्य Drawings आदि से सम्बन्धित बोर्ड व प्लान्टों में खाली स्थानों पर Greenery व सौन्दर्यीकरण का कार्य दिनांक 15.03.2022 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
9. बम्बू नेट
सभी नालों पर आवश्यकता का सर्वे करते हुए बम्बू नेट का कार्य दिनांक 15.03.2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
10. M/s HCL Foundation Ltd.
M/s HCL Foundation Ltd. द्वारा CSR Fund से कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यों का विस्तृत विवरण एक सप्ताह में प्रस्तुत कर अनुमोदन प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
5,829 total views, 4 views today