एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर धोखाधडी, तीन महिला समेत 5 गिरफ्तार, 11 फरार
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 9 मार्च।
थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा एम0बी0बी0एस0 के लिए कालेज में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में 3 महिला सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं। इन मामलों में शामिल 11 लोग फरार हैं उनकी भी तलाश की जा रही हैं।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर-58 नोएडा की पुलिस द्वारा दिनाक-09.03.2022 को पंजीकृत 1. मु0अ0सं0-112/2022, धारा 419, 420, 467, 468,471 भादवि व 66डी आईटी एक्ट 2. मु0अ0सं0-113/2022, धारा 419, 420, 467, 468,471 भादवि व 66डी आईटी एक्ट 3. मु0अ0सं0-114/2022, धारा 419, 420, 467, 468,471 भादवि व 66डी आईटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1.दिपेश 2.अवनीश श्रीवास्तव 3. दिव्या मिश्रा 4. कनिका ओझा उर्फ कविता 5. निधि मारवा को आईथम टावर सेक्टर-62 नोएडा गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे की धोखाधड़ी
अभियुक्त अवनीश श्रीवास्तव उक्त कम्पनी में एचआर मैनेजर व अभियुक्त दीपेश टेलीकॉलर के पद पर कार्य करता है व निधि मारवा एचआर का कार्यभार देखती है, इन लोगो ने बताया कि हम लोगो की कम्पनी कैरियर ऐडमीशन काउंसलिंग के तहत सैक्टर-62, नोएडा नोएडा-1 ब्लाक सी व टावर ए 811 आईथम टावर सैक्टर-62, में स्थित है। दिव्या मिश्रा ने बताया कि जीनत अली जैदी मैडम अपने बेटे अतुल अली व बेनजीर अली हम लोगो से आकर सम्पर्क किये थे इनके साथी राजेश सानडिल जो दिल्ली के रहने वाले है इन्होेने अपने बेटे निशान्त सानडिल एमबीबीएस में एडमिशन कराने के लिये तथा गुंजन रावत जो दिल्ली की रहनी वाली है इन्होने शारदा मेडीकल कॉलेज मे काउन्सलिंग कराने के लिये हम लोगो को 07 लाख रूपये दिये थे तब हम लोगो ने गुंजन रावत शारदा मेडीकल कालेज में एडमीशन के लिये काउन्सलिंग लेटर जारी किया था। उपरोक्त अभियुक्तगण ने पूछने पर बताया कि जीनत अली जैदी से 32 लाख रूपये व राजेश सानडिल से 4.5 लाख रूपये हम लेागो ने सरोजनी नायडू मेडीकल कॉलेज आगरा के लिये लिये थे तथा इन लोगो को भी काउन्सलिंग लेटर अपने आफिस से जारी किये थे। उपरोक्त अभियुक्तगण ने पूछने पर बताया कि हमारी कम्पनी में उज्जवल सी0ई0ओ0 है, अर्नव सिंह एडिसनल हेड है तथा शैलेन्द्र ब्रांच हैड है, रितेश सेन्टर हेड, रीतु गुप्ता कोडीनेटर, शाशिकान्त एडिसनल कौडिनेटर व कुन्दन तथा हीरालाल सी0ई0ओ0 उज्जवल के सहायक है। इन सभी के विषय में पूछताछ की गयी तो गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अवनीश श्रीवास्तव, दिव्या मिश्रा, निधि मारवा, कनिका ओझा व दिपेश ने बताया कि वह 08 लोग है सब के सब 2-3 दिनो से फरार है क्योकि जीनत अली जैदी मेडम हमारे सेन्टर पर आकर कहने लगी थी कि सरोजनी नायडू मेडीकल कालेज वाले हमारे बच्चो को एडमीशन ले कर हमारे बच्चो को भगा दिये है तभी से वह 08 लोग फरार हो गये, इस तरह गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो अवनीश श्रीवास्तव, दिव्या मिश्रा, निधि मारवा, कनिका ओझा व दिपेश से पूछताछ करने के पश्चात इस फर्जीवाडे का पर्दाफाश हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण
1.दिपेश पुत्र शिव सिंह निवासी गली नं0 03, रामबाग कालोनी रामघाट रोड थाना क्वारसी जिला अलीगढ
2.अवनीश श्रीवास्तव पुत्र स्व0 जितेन्द्र श्रीवास्तव नि0 म0नं0 ए/204, आवास विकास कालोनी सूरजकुण्ड गौरखपुर हाल पता फ्लैट नं0 280,110 म0नं0 14, एवेन्यू एन टावर गौर सिटी-2, थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर
3.दिव्या मिश्रा पत्नी सौरव द्विवेदी निवासी मौहल्ला इन्द्रनगर दिव्यापुर जिला औरेया हाल पता प्लाट नं0 16, दिव्यांश फ्लोरा गौर सिटी-2, थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर
4.कनिका ओझा उर्फ कविता पुत्री आख्या प्रसाद ओक्षा नि0 म0नं0 80, कडहेरा मोल नगर थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद
5.निधि मारवा पत्नी सुनील कुमार मारवा निवासी एफ/4 पश्चिमी चन्दर नगर जगतपुरी दिल्ली
फरार अभियुक्तो का विवरण
1. शशिकान्त
2. कुन्दन कुमार
3. अर्नव सिंह
4. हीरा लाल
5. रीतू गुप्ता
6. शैलेन्द्र
7. उज्जवल सिंह
8. रितेश सिंह
9. कुलदीप
10. हर्ष तोमर
11. नन्दनी
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-112/2022, धारा 419, 420, 467, 468,471 भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना सैक्टर-58, नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0-113/2022, धारा 419, 420, 467, 468,471 भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना सैक्टर-58, नोएडा गौतमबुद्धनगर
3. मु0अ0सं0-114/2022, धारा 419, 420, 467, 468,471 भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना सैक्टर-58, नोएडा गौतमबुद्धनगर
6,845 total views, 2 views today