नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में मतगणना स्थल जाने से पहले वहां का ट्रैफिक डायवर्जन जरूर पढ़ लें

1 min read

नोएडा, 9 मार्च।

मतगणना स्थल फूल मण्डी के आस पास गुरुवार को यातायात व्यवस्था प्रतिबन्ध सुबह 04:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक फूलमण्डी परिसर की बाउण्ड्री से लगी चारों ओर की सड़कों पर यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

डायवर्जन:- 1. सूरजपुर से फेस-।। होकर नोएडा की ओर (डीएससी रोड पर) आने वाले वाहन कच्ची सडक तिराहा व कुलेशरा तिराहा से बिसरख किसान चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। कुलेशरा से फूलमण्डी जाने वाला मार्ग यातायात आवागमन हेतु प्रतिबन्धित रहेगा।

2. गेझा तिराहे से सूरजपुर की ओर (डीएससी मार्ग पर) जाने वाले वाहन एनएसईजेड तिराहा से यू-टर्न लेकर एनएसईजेड मैट्रो स्टेशन तिराहा, व्हाईट टाइगर कम्पनी तिराहा सैक्टर 83, सैक्टर 92 चौक, एल्डिको चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। एनएसईजेड से फूलमण्डी जाने वाला मार्ग यातायात आवागमन हेतु प्रतिबन्धित रहेगा।

3. पर्थला से एल्डिको/ सोरखा चौक से फेस-2 होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन एल्डिको / सोरखा चौक से बिसरख गोलचक्कर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। एल्डिको/ सोरखा चौक से फूलमण्डी जाने वाला मार्ग यातायात आवागमन हेतु प्रतिबन्धित रहेगा।
4. फूलमण्डी चारों ओर आवागमन हेतु प्रतिबन्धित रहेगा।

1 प्रत्याशी एजेन्ट अपने वाहनों को एस०एम०सी० कम्पनी के सामने पार्किंग में कर फूलमण्डी से पैदल प्रवेश कर सकेंगे।

2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे नोएडा की ओर से आने वाले मीडिया कर्मी मजार के पास मैट्रो लाईन के नीचे तिराहा सैक्टर 83 से केन्ट आर०ओ० चौक सैक्टर 88 से फूलमण्डी गेट नं०-2 के अन्दर ब्लॉक के सामने पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर पैदल जा सकेंगे।

3. ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले मीडिया कर्मी एसएमसी कम्पनी तिराहा से सैफकॉन कम्पनी तिराहा से केन्ट आर०ओ० चौक सैक्टर 88 से फूलमण्डी गेट नं0-2 के अन्दर ब्लॉक के सामने पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर पैदल जा सकेंगे।

4. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं नोएडा की ओर से आने वाले मतगणना अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस कर्मी मजार पास मैट्रो लाईन नीचे तिराहा सैक्टर 83 केन्ट आर०ओ० चौक सैक्टर 88 से फूलमण्डी गेट नं0-2 के अन्दर ब्लॉक बी. सी. डी के सामने पर अपने वाहनों पार्क कर पैदल सकेंगे।

5. ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले मतगणना अधिकारी / कर्मचारी एवं पुलिस कर्मी एसएमसी कम्पनी तिराहा से सैफकॉन कम्पनी तिराहा से केन्ट आर०ओ० चौक सैक्टर 88 से फूलमण्डी गेट नं0-2 के अन्दर ब्लॉक बी, सी, डी के सामने पार्किंग स्थल पर अपने वाहनों को पार्क कर पैदल जा सकेंगे।

फूलमण्डी गेट से प्रवेश के सम्बन्ध में विवरण

2. गेट नं0-02 से मतगणना अधिकारी / कर्मचारीगण एवं पुलिस कर्मी व मीडिया कर्मियों का

प्रवेश।

1. गेट नं०-01 बन्द।

3. गेट नं0-03 बन्द |

4. गेट नं0-04 से वरिष्ठ अधिकारीगण प्रवेश।

5. गेट नं0-05 से प्रत्याशी / एजेन्ट का पैदल प्रवेश।

उक्त के अतिरिक्त दर्शक, समर्थक कार्यकर्ता अपने वाहनों को फूलमण्डी के चारों ओर सार्वजनिक मार्ग व 01 किमी के दायरे में पार्क नहीं करेंगे। यदि कोई वाहन सार्वजनिक मार्ग पर खडा पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नं०-9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 6,938 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.