गौतमबुद्धनगर पुलिस लाइन में कमिश्नर आलोक सिंह व डीएम सुहास एल वाई ने पुलिस कर्मियों संग मनाई होली
1 min readगौतमबुद्धनगर, 19 मार्च।
होली का त्यौहार सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा शनिवार को समस्त पुलिस परिवार को होली की बधाई दी एवं पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
होली का त्यौहार सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह द्वारा समस्त पुलिस परिवार को होली की बधाई दी गयी एवं पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। रंगारंग कार्यक्रम में एक दूसरे को रंग/गुलाल आदि लगाते हुये प्रेमभाव/हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आनन्द लिया गया एवं एक दूसरे को होली की शुभकामनाऐं दी गयी। परम्पराओं के अनुसार पूरे भारतवर्ष में 17 मार्च को होलिका दहन किया गया एवं 18 मार्च को एक दूसरे को रंग लगाकर होली का त्यौहार मनाया जा चुका है। पुलिस विभाग द्वारा दोनों दिन सर्तकता से अपनी ड्यूटी करते हुये कमिश्नरेट में पूर्ण शान्ति के साथ होली व शबेरात एवं जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया जा चुका है।
होली मिलन समारोह के दौरान जॉइंट पुलिस कमिश्नर श्री लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती भारती सिंह, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री सुहास एल0 वाई0,एवं पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण व पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनन्द लिया गया।
5,100 total views, 2 views today