नवसंवत्सर पर ग्रेटर नोएडा में आरएसएस ने स्वयं सेवकों का पथ संचलन कार्यक्रम किया
1 min readग्रेटर नोएडा, 3 अप्रैल।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा ग्रेटर नोएडा नगर का भव्य पथ संचलन का कार्यक्रम नव वर्ष के उपलक्ष्य में सूरजपुर नगर में आयोजित किया गया । पथ संचलन शिवालिक वाटिका सूरजपुर से आरंभ होती हुई महर्षि दयानंद नगर महामेधा रोड से मैन रोड सूरजपुर भूड मोहल्ला गली नंबर एक गली नंबर दो से होते हुए मैन मार्केट सूरजपुर ,सूरजपुर चौकी ,पुराना सनी बाज़ार गली भाटी कॉलोनी, मुंशी कॉलोनी, रेवती कॉलोनी होते हुए वापस शिवालिक वाटिका राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता पहुँचे।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर संघचालक श्री ओमप्रकाश नेताजी ने बताया कि प्राचीन भारतीय नववर्ष को हम सभी को भव्यता के साथ बनाना चाहिए आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता ने सूरजपुर नगर में पथ संचलन किया जिसमें संघ के ये 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया संघ के संचालन में मुख्य रूप से के नगर कार्यवाह रविनाथ जी सतपाल शर्मा कर्मवीर आर्य डॉक्टर सुभाष प्रेमी राजेश ठेकेदार सुनील सोनक भूदेव शर्मा बिजेंद्र मुद्गगल महेश शर्मा मानक चंद विनोद जी सतीश जी वेद जी भगत सिंह आर्य आदि 500 से अधिक और संघ के कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन में भाग लिया।
2,973 total views, 2 views today