नोएडा खबर

खबर सच के साथ

बोर्ड बैठक का फैसला, नोएडा प्राधिकरण 5067 स्वच्छता कर्मी व सुपरवाइजरो को 55 लाख रुपए का पुरस्कार देगा

1 min read

नोएडा, 4 अप्रैल। नोएडा प्राधिकरण की 204 वी बोर्ड बैठक में स्वच्छता कर्मियों व सुपरवाइजर के लिए विशेष पुरस्कार की घोषणा की गई। प्राधिकरण विभिन्न निजी एजेंसियों में काम कर रहे 5067 स्वच्छता कर्मियों व सुपरवाइजर को लगभग ₹ 55 लाख रुपए पुरस्कार के रुप में देगा। इसमें प्रत्येक कर्मचारी को 11 सौ रुपए पुरस्कार के रुप में दिए जाएंगे जो फैसले हुए वे निम्न है।

प्राधिकरण बोर्ड की 204वीं बैठक के अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

1. वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्तियाँ एवं व्यय की स्थिति वित्तीय वर्ष 2021-22 में नौएडा प्राधिकरण द्वारा कुल प्राप्तियों का लक्ष्य रू० 4,50,551 लाख रखा गया था जिसके विरुद्ध दिनांक 31.03.2022 तक कुल रू0 352.414 लाख की प्राप्ति हुई, जोकि निर्धारित लक्ष्य का 78 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल प्राप्तियां रू०4,88,062 लाख प्रस्तावित है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में नौएडा प्राधिकरण द्वारा कुल भुगतान का लक्ष्य रू० 4,12.377.00 लाख रखा गया था. जिसके विरुद्ध दिनांक 31.03.2022 तक कुल रू० 260.363.01 लाख का भुगतान हुआ है, जोकि निर्धारित लक्ष्य का 63 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल भुगतान रू० 4,57.952.00 लाख प्रस्तावित है। उपरोक्तानुसार वित्तीय प्रगति आख्या का प्राधिकरण बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

2. नौएडा इन्टरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर की स्थापना एवं विकास हेतु ज्वाइंट देन्चर कम्पनी का गठन किया गया है, जिसके अनुसार उक्त ज्वाइट वेन्चर कम्पनी में नौएडा प्राधिकरण का अंश 37.5 प्रतिशत है। उपरोक्तानुसार परियोजना हेतु नौएडा प्राधिकरण द्वारा अपनी अंशधारिता के सापेक्ष प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं अन्य मदों में रू0 756,60.05,611.00 (रूपये सात सौ छप्पन करोड साठ लाख पांच हजार छ सौ ग्यारह मात्र) धनराशि अवमुक्त किये जाने के प्रस्ताव पर प्राधिकरण बोर्ड द्वारा कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।

3. एन०एम०आर०सी० द्वारा नौएडा-ग्रेटर नौएडा मेट्रो रेल परियोजना हेतु एन०सी०आर० प्लानिंग बोर्ड से लिये गये ऋण को समयपूर्व भुगतान के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया। नौएडा-ग्रेटर नोएडा मैट्रो रेल परियोजना हेतु डी०पी०आर० के अनुसार धनराशि रू0 158700 करोड़ का ऋण एन०एम०आर०सी० द्वारा एन०सी०आर० प्लानिंग बोर्ड से लिया जाना था, जिसके सापेक्ष नोएडा प्राधिकरण का 70 प्रतिशत अंश के सापेक्ष स्वीकृत ऋण की 133.33 प्रतिशत धनराशि की बैंक गारन्टियाँ उपलब्ध कराई गई। उक्त ऋण एन०एम०आर०सी० द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 2017-18 एवं 2019-20 में प्राप्त किये गये हैं। नौएडा प्राधिकरण द्वारा उपरोक्तानुसार अपने अंश के सापेक्ष समतुल्य धनराशि रू० 13141825 करोड़ की बैंक गारन्टियां उपलब्ध कराई गई हैं।

वर्तमान में प्राधिकरण के वित्तीय हितों, ऋण के सापेक्ष 7 प्रतिशत ब्याज में देय राशि, बैंक गारण्टी के नवीनीकरण में पड़ने वाले वित्तीय प्रभार के दृष्टिगत प्राधिकरण के स्वयं के वित्तीय स्त्रोतों से ऋण के समयपूर्व भुगतान (loan pre-payment) किये जाने का निर्णय लिया गया।

4. लम्बित जल / प्रभार / ब्याज एवं अनाधिकृत संयोजनों के नियमितीकरण हेतु तीन माह की ऐमनेस्टी स्कीम के माध्यम से अनुमन्य पैनल्टी / ब्याज राशि पर छूट संबंधी-जल राजस्व के बकाया बिलो की अधिक से अधिक वसूली के लक्ष्य हेतु माह जनवरी फरवरी व मार्च 2022 में बकाया जना करवाने पर कुल देय ब्याज राशि पर क्रमशः 40% 30% व 20% की छूट के साथ एमनेस्टी स्कीम का क्रियान्वयन किया गया, जिसमें लगभग रू० 30.00 करोड़ का राजस्व प्राधिकरण का प्राप्त हुआ। दिनांक 01.01 2022 से 31.03.2027 तक एमनेस्टी स्कीम के प्रस्ताव पर कार्योत्तर अनुमोदन प्रदान किया गया।

5. स्वच्छता कर्मियों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में किये गये उत्कृष्ट कार्य के दृष्टिगत प्रोत्साहन राशि के रूप में 2.5 प्रतिशत श्रम शक्ति आपूर्तिकर्ता के माध्यम से आपूर्तित कर्मियों 100 प्रतिशत ठेकेदारी के अन्तर्गत कार्यरत कर्मियो एवं मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसी M/s BVG India Limited,

M/s Lions Services, M/s Chennai MSW Pvt.Lad के माध्यम से नोएडा क्षेत्र में सफाई कार्य करने

वाले लगभग 5067 नग स्वच्छता कर्मियों सुपरवाइजरों को रू0 1100/- प्रति कर्मी की धनराशि अर्थात कुल रू० 5673700.00 (रू० पचपन लाख तिहत्तर हजार सात सौ मात्र) राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जाने के प्रस्ताव का कार्यात्तर अनुमोदन प्रदान किया गया।

 4,144 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.