यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने मुरादगढ़ी में किया कम्युनिटी लाइब्रेरी और रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन
1 min readग्रेटर नोएडा, 20 अप्रैल।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अन्तर्गत सैक्टर-32 / 33 के निकट स्थित ग्राम मुरादगढी में M/s Avery Dennison कम्पनी द्वारा बनाये गये Community Library & Resource Center का उद्घाटन डा० अरूण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा किया गया। इस केन्द्र को कम्पनी द्वारा सी. एस. आर. एक्टिविटी के तहत READ India NGO के साथ ग्राम मुरादगढी में स्थापित किया गया है।
कार्यक्रम यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ श्रीमती मोनिका रानी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री शैलेन्द्र भाटिया, विशेष कार्याधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी, श्री के. के. सिंह, महा प्रबन्धक परियोजना, श्री नन्दकिशोर सुन्दरियाल, स्टॉफ ऑफीसर तथा अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी का स्वागत M/s Avery Dennison कम्पनी की निदेशक, एच.आर. श्रीमती मानवी सुशील श्री सौरभ अग्रवाल वरिष्ठ निदेशक, READ India (Rural Education And Development) की निदेशक डा० गीता मल्होत्रा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।
केन्द्र का प्रारम्भ मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। केन्द्र में कम्पनी द्वारा सी०एस०आर० एक्टिविटी के तहत रीड इन्डिया के माध्यम से एक लाइब्रेरी, एक कक्ष में कम्प्यूटर केन्द्र तथा एक कक्ष में कौशल विकास केन्द्र / सिलाई कढाई आदि कार्य सिखाने के केन्द्र खोले गये हैं। इस केन्द्र में 02 से 06 वर्ष के ग्रामीण बच्चों के लिये प्ले स्कूल की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे बच्चों को शुरूआत से ही पढाई लिखाई व कम्प्यूटर शिक्षा पर्सनल्टी डवलपमेन्ट के प्रति रूचि जाग्रत हो सके। केन्द्र की निदेशक श्रीमती मानवी सुशील द्वारा ग्रामीण बच्चों एंव महिलाओं से आवाहन किया गया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में केन्द्र में आकर इसका लाभ उठाये। भविष्य में केन्द्र द्वारा मेघावी बच्चों को पढ़ने के लिये आवश्यकतानुसार टेब भी उपलब्ध कराये जायेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० अरूण वीर सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में M/s Avery Dennison व READ India के प्रयासों की सराहना की गई तथा इस सम्बन्ध में प्राधिकरण से हर सम्भव सहायता के लिये आश्वस्त किया गया। साथ ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में ही महा प्रबन्धक परियोजना श्री के. के. सिंह को निर्देशित किया गया कि ग्राम मुरादगढी तक आने के रास्तों को दुरूस्त किया जाये जिससे इस ग्राम तथा आस पास के ग्रामों के बच्चे व महिलायें इस केन्द्र की सुविधाओं का लाभ उठा सकें। साथ ही निर्देशित किया गया कि ग्राम में एक कम्युनिटी सेन्टर की स्थापना की कार्यवाही प्राधिकरण स्तर से प्रारम्भ की जाये, जिससे भविष्य में यह केन्द्र वहाँ बड़े स्तर पर अधिक सुविधाओं और सेवाओं के साथ स्थापित किया जा सके।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गाँव की महिलायों व बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया, यह सभी ग्राम की इस केन्द्र की स्थापना से उत्साहित दिखे।
19,037 total views, 2 views today