नोएडा खबर

खबर सच के साथ

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने एनईए पदाधिकारियों के साथ की बैठक

1 min read

नोएडा, 23 अप्रैल।

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री पं० सुनील भराला के साथ नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के  सैक्टर-6, स्थित सभागार में उ०प्र० की कल्याण कारी योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में एनईए के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन जी ने श्रम विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में अवगत कराया कि उ०प्र० सरकार उद्योगों में सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार में जीरो टालरेंस नीति के तहत कार्य कर रही है एवं सरकार की मंशा उद्योगों के लिए एक अच्छा माहौल बनाये रखने की है साथ ही हमारे श्रमिक वर्ग के उत्थान के लिए भी विभिन्न कल्याण कारी योजनाएं लाई गई हैं जिससे श्रमिकों का कल्याण होगा। श्री मल्हन जी ने कहा कि हम आपको अवगत कराना चाहते है कि सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं के संबंध में उद्यमियों को विभाग द्वारा जानकारी नही दी जाती जिससे श्रमिक योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं आज जिन योजनाओं की घोषणा आपके माध्यम से की गई हैं ये वाकई कल्याणकारी योजनाएं है हम इन योजनाओं को कियान्वित करने के लिए हम बचनवद्ध है।

पं० श्री सुनील भराला ने उ०प्र० सरकार की श्रमिकों के कल्याण हेतु श्रमिकों उनके बच्चों की शिक्षा एंव कन्याओं के विवाह हेतु कन्यादान योजना, श्रवण कुमार श्रमिक परिवार तीर्थ यात्रा आदि योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही श्री भराला जी ने कहा कि श्रमिकों से संबंधित कई मुकदमें न्यायलय में विचाराधीन है यदि आप लोग सहमत हों तो उन मुकदमों का आपस में उद्यमी एवं श्रमिकों के मध्य बातचीत से निपटान किया जा सकता है।

बैठक में एन0ई0ए0 के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, वरि० उपाध्यक्ष श्री राकेश कोहली, श्री हरीश जोनेजा, श्री धर्मवीर शर्मा, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष मौ० इरशाद श्री सुधीर श्रीवास्तव, सचिव श्री आलोक गुप्ता, श्री राहुल नैययर, श्री राजन खुराना, श्री मयंक गुप्ता, श्री वीरेन्द्र नरूला, सह सचिव श्री गुरिन्दर बंसल साथ-साथ श्री पियूष मंगला, श्री अजय अग्रवाल, श्री इन्दरपाल खांडपुर, श्री अतुल कांत वर्मा, श्री असीम जगिया सहित काफी संख्या में उद्यमी मौजूद थे ।

 

 6,925 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.