नोएडा खबर

खबर सच के साथ

उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना में 39 अफसर बदले

1 min read

लखनऊ, 17 जुलाई।

चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में शासन की ओर से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण व यूपीसीडा में बड़े पैमाने पर तबादले किये गये हैं। इसमें विशेष कार्याधिकारी, महाप्रबन्धक, उप महाप्रबंधक और सीनियर मैनेजर स्तर के 39 अफसर की अदला- बदली की गयी है। बताया जा रहा है कि एक और लिस्ट भी जारी हो सकती है। इस सूची में कई अधिकारियों की वापसी हुई है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला तबादला अरविंद भाटी का हुआ है। वह नोएडा एम्प्लॉयीज एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का पिछला चुनाव लड़े थे। उनके परिवार से रुचि भाटी ने हाल ही में बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था। वह हार गई। इस परिवार का 23 साल से बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर कब्जा था। अरबिंद भाटी के तबादले को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी तरह नोएडा से गोरखपुर ट्रांसफर हर आर एस यादव का ग्रेटर नोएडा में इसी पद पर वापसी हो गई है। यह सूची इस तरह है।नवीन कुमार की भी नोएडा में वापसी हो गई है।

1. महाप्रबंधक मीना भार्गव को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से यूपीसीडा भेजा गया है।
2.सहायक महाप्रबंधक हिमांशु मिश्रा को यूपीसीडा से गोरखपुर विकास प्राधिकरण स्थानांतरित किया गया है।
3. यूपीसीडा में तैनात महाप्रबंधक आरके देव का तबादला इसी पद पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कर दिया गया है।
4. ग्रेटर नोएडा के उप महाप्रबंधक श्रीपाल को यूपीसीडा कानपुर स्थानांतरित किया गया है।
5.यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में सीनियर मैनेजर विश्वास कुमार त्यागी को यूपीसीडा भेज दिया गया है।
6.यमुना अथॉरिटी में तैनात सीनियर मैनेजर संजय पाराशर को इसी पद पर नोएडा भेजा गया है।
7.यूपीसीडा में तैनात सहायक महाप्रबंधक स्मिता सिंह को इसी पद पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण स्थानांतरित किया गया है।
8. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में मैनेजर रामेंद्र कुशवाहा को यूपीसीडा कानपुर भेजा गया है।
9.नोएडा अथॉरिटी में तैनात सीनियर मैनेजर वैभव गुप्ता का तबादला यूपीसीडा कानपुर कर दिया गया है।
10. यूपीसीडा में तैनात सीनियर मैनेजर डोरी लाल वर्मा को नोएडा में इसी पद पर तैनाती दी गई है।
11. यूपीसीडा कानपुर के मैनेजर संजय तिवारी को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण भेज दिया गया है।
12.गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मैनेजर चेतराम का तबादला ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण किया गया है।
13. नोएडा में तैनात मैनेजर मुकेश गोयल का तबादला गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण किया गया है।
14. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की मैनेजर छाया सिंह का स्थानांतरण यूपीसीडा कानपुर कर दिया गया है।
15. सहतरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण जौनपुर में तैनात मैनेजर आलोक कुमार अग्रवाल का तबादला नोएडा किया गया है।
16. नोएडा में प्रबंधक श्यामा प्रसाद का तबादला यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण किया गया है।
17.ग्रेटर नोएडा में तैनात प्रबंधक रमेश चंद्र का तबादला इसी पद पर नोएडा अथॉरिटी में किया गया है।
18.यूपीसीडा कानपुर के मैनेजर विवेक गोयल का तबादला नोएडा कर दिया गया है।
19.नोएडा के मैनेजर योगेंद्र पाल सिंह का तबादला गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में किया गया है।
20.यूपीसीडा कानपुर में सहायक प्रबंधक विवेक कुमार वर्मा को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण भेजा गया है।
21. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सहायक लेखाकार राकेश कुमार का तबादला कानपुर किया गया है।
22. ग्रेटर नोएडा के सहायक प्रबंधक सुरेंद्र सिंह को इसी पद पर यमुना अथॉरिटी स्थानांतरित किया गया है।
23. गाजियाबाद ट्रोनिका सिटी में तैनात सहायक प्रबंधक प्रेमचंद्र का तबादला यमुना अथॉरिटी किया गया है।
24. अलीगढ़ यूपीसीडा कार्यालय में तैनात मैनेजर उमेश चंद्र का स्थानांतरण नोएडा अथॉरिटी में किया गया है।
25. कानपुर में तैनात सहायक प्रबंधक अब्दुल शाहिद को नोएडा भेजा गया है।
26. यूपीसीडा में सहायक पिंकी का स्थानांतरण नोएडा किया गया है।
27. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में सहायक सुभाष चंद्र का तबादला यूपीसीडा कर दिया गया है।
28. नोएडा अथॉरिटी में सहायक अरविंद कुमार भाटी का स्थानांतरण गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण किया गया है।
29. नोएडा अथॉरिटी में तैनात सहायक संदीप कुमार का स्थानांतरण गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में किया गया है।
30.गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात प्रबंधक संजय तिवारी को स्थानांतरित करके यूपीसीडा कानपुर भेजा गया है।
31. यूपीसीडा के प्रबंधक संजीव उपाध्याय को सहतरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण जौनपुर भेजा गया है।
32. नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में सहायक प्रबंधक कंचन हंसपाल का स्थानांतरण यमुना अथॉरिटी में किया गया है।
33. नोएडा अथॉरिटी के सीनियर मैनेजर एसपी सिंह को प्रोन्नत कर के उप महाप्रबंधक बनाया गया है और उन्हें एकबार फिर नोएडा अथॉरिटी में ही तैनाती दी गई है।
34. यूपीसीडा कानपुर में तैनात मैनेजर सुधाकर यादव को प्रोन्नत करके वरिष्ठ प्रबंधक बनाया गया है और उन्हें वहीं तैनाती दी गई है।
35. यूपीसीडा कानपुर के मैनेजर एके जैन को प्रोन्नत करके सीनियर मैनेजर बनाया गया है। उन्हें स्थानांतरित करके नोएडा भेज दिया गया है।
36. ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में कार्यरत मैनेजर राजीव कुमार को प्रोन्नत करके सीनियर मैनेजर बनाया गया है। उन्हें ग्रेटर नोएडा में ही नई तैनाती दी गई है।
37. नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में अरुण कुमार सक्सेना को प्रोन्नत करके सीनियर मैनेजर बनाया गया है और उन्हें ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में नई तैनाती दी गई है।
38.गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात विशेष कार्याधिकारी आरएस यादव का तबादला ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में इसी पद पर किया गया है।
39. यूपीसीडा में विशेष कार्याधिकारी नवीन कुमार सिंह का स्थानांतरण नोएडा अथॉरिटी में इसी पद पर किया गया है।

 1,860 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.