आप ने नोएडा में नगर निगम के गठन की मांग फिर उठाई
1 min readनोएडा , 1 जून।
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों से पहले नोएडा में भी नगर निगम के गठन की माँग उठने लगी है आम आदमी पार्टी के निर्वतमान जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में नोएडा एक मात्र शहर है जहाँ स्थानीय लोगों को उनके जनप्रतिनिधित्व के अधिकार से वंचित रखा गया है आम आदमी पार्टी पहले भी कई बार नोएडा सहित संपूर्ण गौतम बुद्ध नगर जिले में लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाल कर नगर निगम के गठन की माँग उत्तर प्रदेश सरकार से कर चुकी है। बताते सपा सरकार ने जिला में पंचायत चुनाव खत्म कर दिये थे । भूपेन्द्र जादौन ने कहा है आम आदमी पार्टी जल्दी ही जिलाधिकारी से मुलाकात कर नोएडा में नगर निगम न होने से यहाँ के निवासियों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन मुद्दा उड़ाएंगी । नगर निगम न होने के कारण केंद्र और प्रदेश सरकार की कई योजनाएं नोएडा शहर पर में लागू नहीं होती हैं जिला में विकास का कार्य कर रहे प्राधिकरणों का काम सेक्टरों तक सीमित है यहाँ सेक्टरों के अलावा जे जे कॉलोनी,ग्रामीण इलाकों एवं डूब क्षेत्र में बसी हुई लाखों की आबादी वाले क्षेत्र प्राधिकरण के विकास से वंचित है वहाँ के लोगों को प्राधिकरण सेक्टरों जैसी पानी,बिजली, सीवर,सड़क,नाली,सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हुआ है यदि नोएडा नगर निगम होता तो झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले, ग्रामीण क्षेत्र एवं डूब क्षेत्रों रहने वाले लोगों के पास उनके जनप्रतिनिधि होते और उन्हें बिजली,पानी,सीवर, सड़क, नालियों सहित साफ सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया होती आज यहाँ के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है नोएडा में नगर निगम गठन करने की आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार से माँग करती है।
3,179 total views, 2 views today