एंटी करप्शन टीम ने जारचा थाने के सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर ने निलंबित किया
1 min readगौतमबुद्धनगर, 7 जून।
थाना जारचा पर दिनांक 02.05.2022 को वादी जैद पुत्र हकीकत निवासी ग्राम कलौंदा थाना जारचा गौतमबुद्धनगर द्वारा अपने पिता हकीकत के साथ विपक्षीगण सराफत पुत्र शोकत, रफाकत , नन्हे, काले पुत्रगण सराफत निवासीगण कलौंदा थाना जारचा गौतमबुद्ध नगर द्वारा मारपीट व गाली गलौच करने के सम्बन्ध में एनसीआर सं0 14/22 धारा 323, 504 भादवि पंजीकृत करायी गयी थी, जिसकी जांच उ0नि0 योगेन्द्र कुमार यादव के सुपर्द की गयी थी। ग्राम कलौंदा के प्रधान व सम्भ्रान्त व्यक्तियो द्वारा दोनो पक्षो का फैसला करा दिया गया था। जांचकर्ता उ0नि0 योगेन्द्र कुमार यादव द्वारा एनसीआर उपरोक्त में फैसले को ग्रहण करने के सम्बन्ध में विपक्षीगणो से अवैध धन की मांग की जा रही थी।
आज दिनांक 07.06.2022 को एनटीक्रप्शन टीम मेरठ के द्वारा उ0नि0 योगेन्द्र कुमार यादव को विपक्षी रफाकत पुत्र शराफत नि0 कलौंदा थाना जारचा गौतमबुद्ध नगर से समय करीब 16.15 बजे कस्बा जारचा में 30,000 रू0 उत्कोच लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पर एंटीक्रप्शन टीम द्वारा सुसंगत धाराओ में उ0नि0 योगेन्द्र कुमार यादव उपरोक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है। उक्त घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस कमिश्नर द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में उ0नि0 योगेन्द्र कुमार यादव को तत्काल निलम्बित कर दिया गया है एवं उक्त के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है।
3,407 total views, 2 views today