नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार किए, सुबह घूमने वालों को बनाते थे निशाना, 6 चेन बरामद
1 min readनोएडा, 8 जून।
थाना सेक्टर 24 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच सेक्टर 33/34 के मध्य रोड पर चेकिंग के दौरान हुयी मुठभेड में 03 बदमाश 1. विनोद पुत्र रमेश चंद निवासी सत्यनगर दिल्ली 2. भारत सक्सेना पुत्र लक्ष्मण दास निवासी नंद नगरी दिल्ली 3. विजय सिंधे पुत्र नाना साहब सिंधें पुरानी सीमापुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया जिसमें विनोद व भारत पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गई फायरिंग में घायल हो गये। इनके कब्जे से लूट की 06 सोने की चैन, एक पल्सर मो0सा0, इलेक्ट्रानिक कांटा , 02 तमंचे 315 बोर व 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद, अभियुक्तों पर कई दर्जन लूट के मुकदमे दर्ज है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
2,751 total views, 2 views today