प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रविवार को गौतमबुद्धनगर जिले के दौरे पर आएंगे
1 min readगौतमबुद्धनगर, 10 जून।
उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश खन्ना रविवार 12 जून को गौतम बुध नगर जिले के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे सबसे पहले सेक्टर 39 में सुबह 8 बजे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। उनके साथ नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश भी रहेंगे।
सुरेश खन्ना सेक्टर 38 स्थित बिजली विभाग के गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में भी जाएंगे। दोपहर 12 बजे वे सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ योजनाओं की जानकारी लेंगे। गौतमबुद्धनगर विश्वविद्यालय में भी गरीब कल्याण योजना के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे पत्रकार वार्ता के बाद विकास खण्ड बिसरख के ग्राम पंचायत प्यावली ताजपुर एवं सेक्टर-139 में स्थित | नगला वाजिदपुर नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण भी करेंगे।
8,037 total views, 2 views today