नोएडा में सफ़ाई कर्मियों की हड़ताल से हालात खराब, प्राधिकरण ने जनता से धैर्य और सहयोग करने की अपील की
1 min readनोएडा, 10 जून।
नोएडा शहर में सफाई कर्मचारी की हड़ताल से शहर बदरंग होने लगा है। प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने सफाई दी है की सफाई कर्मियों से जुड़े संगठन इस कार्य में नोएडा प्राधिकरण का सहयोग नहीं कर रहे हैं इससे जनता परेशान हो रही है वह हालात को सुधारने की कोशिश कर रही है जल्दी ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच यह स्थिति ठीक नही कही जा सकती। सफाई कर्मियों के साथ टकराव की वजह वेतन बढ़ाने की मसँग करना है जबकि नोएडा प्राधिकरण जो वेतन दे रहा है वह सबसे ज्यादा है।
नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वर्ष 2022 में जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों द्वारा 5वीं बार हड़ताल के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि नौएडा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 25 प्रतिशत के लगभग 1469 कर्मचारी, ठेकेदार के माध्यम से कार्यरत (100 प्रतिशत) लगभग 2830 कर्मचारी एवं ठेकेदार के माध्यम से मैकेनिकल स्वीपिंग में कार्यरत लगभग 539 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। उक्त कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर अनावश्यक वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सफाई काम बंद हड़ताल की जाती है, जिससे सफाई व्यवस्था बाधित होती है तथा नौएडा वासियों को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा नौएडा की छवि भी खराब होती है।
30.05.2022 को सफाई कर्मचारियों के संगठन अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा वेतन वृद्धि को लेकर दिनांक 06.06.2022 की हड़ताल का नोटिस दिया गया। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दिनांक 02.06.2022 को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के संगठन के साथ लगभग 03 घण्टे तक वार्ता की तथा उनसे अनुरोध किया गया कि उच्चाधिकारियों से वार्ता करके आपको दिनांक 08.06.2022 को पुनः मीटिंग में वेतन बढोतरी के सम्बन्ध में अवगत कराया जायेगा तब तक के लिए आप दिनांक 06.06.2022 को प्रस्तावित हडताल निरस्त कर दें तथा कार्य करें।
किन्तु उनके द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध को न मानते हुए दिनांक 06.06.2022 को सफाई काम बंद हड़ताल कर दी गई। संविदा सफाई कर्मचारियों की गत 07 वर्षों में लगभग दुगनी वेतन वृद्धि हुई है तथा वर्तमान में रू० 14600/- सभी कटौतियों के पश्चात वेतन दिया जा रहा है।
गत वर्ष माह अप्रैल 2021 में लगभग रू0 3000/- प्रतिमाह की वेतन वृद्धि की गई है। यह भी अवगत कराना है कि नौएडा प्राधिकरण जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई कर्मचारियों को दिये जाने वाला वेतन किसी भी शहर में दिये जाने वाले वेतन से अधिक है तथा कार्य न करने के सम्बन्ध में नित्य प्रति RWA से सफाई कर्मचारियों की शिकायत भी प्राप्त होती रहती हैं जिसमें उनके द्वारा निर्धारित कार्य अवधि में उपस्थित रहकर कार्य नहीं किया जाता है।
यह शिकायत रहती है कि नौएडा क्षेत्र के सैक्टर एवं प्रत्येक गली में सफाई कर्मचारी की ड्यूटी है किन्तु एक-एक हफ्ते तक सड़क एवं नालियों की सफाई नहीं की जाती है। संविदाकार द्वारा जब कार्य करने के लिए सख्ती की जाती है तो प्रायः हड़ताल कर दी जाती है।
अनुशासनात्मक कार्यवाही में यदि किसी को उस स्थान से हटाकर अन्य स्थान पर भेजने की कोशिश की जाती है तो सफाई कर्मचारियों द्वारा एकजुट होकर सफाई काम बंद हड़ताल कर दी जाती है। कार्य पर लगातार महीनों अनुपस्थित रहने पर यदि किसी कर्मचारी को हटाया जाता है तो सफाई कर्मचारियों द्वारा एकजुट होकर सफाई काम बंद हड़ताल कर दी जाती है।नित्य प्रति सैक्टर से कर्मचारी द्वारा नौएडा निवासियों से दुर्व्यवहार तथा मारपीट की शिकायतें प्राप्त होती हैं जिनपर कार्यवाही को नोटिस देने मात्र पर ही सभी सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई काम बंद हड़ताल कर दी जाती है।
वर्तमान परिस्थितियों में सफाई कर्मचारियों द्वारा बार-बार हड़ताल किये जाने के दृष्टिगत जन स्वास्थ्य विभाग नौएडा द्वारा नौएडा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाये रखने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। नौएडा स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रतिभाग कर रहा है जिसमें नौएडा वासियों द्वारा अपार सहयोग किया जा रहा है किन्तु सफाई कर्मचारियों द्वारा बार-बार किये जाने वाली हड़ताल के कारण नौएडा स्वच्छता प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने में बाधा आ रही है।
वर्तमान परिस्थितियों में सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई काम बंद हड़ताल के दृष्टिगत नौएडा वासियों से अपील की जाती है कि प्राधिकरण द्वारा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को तत्काल रूप से निस्तारित किया जाता है तथा सभी कर्मचारियों के हित में उचित मांग को तत्काल मान लिया जाता है। किन्तु सफाई कर्मचारियों द्वारा नित्य प्रति अनावश्यक एवं अनुचित मांगों को लेकर सफाई काम बंद हड़ताल कर दी जाती है।
दिनांक 06.06.2022 से भी सफाई कर्मचारियों के अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस सगंठन द्वारा नौएडा क्षेत्र में सफाई काम बंद हड़ताल की गई है। दिनांक 06.06.2022 को ही अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों की उपस्थिति में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस सगंठन से लगभग 04 घण्टे वार्ता की गई तथा आश्वासन दिया गया कि सफाई कार्यों के नये अनुबंध गठित होने (लगभग डेढ़ दो माह के अंदर) के पश्चात वेतन वृद्धि अवश्य की जायेगी।
किन्तु उनके द्वारा वेतन वृद्धि में तत्काल अप्रत्याशित वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल जारी रखी गई तथा प्राधिकरण की हड़ताल खत्म करने की अपील को नहीं माना गया।
वर्तमान सफाई काम बंद हड़ताल का आज 6ठवां दिन है तथा समस्त सफाई कर्मचारी पूर्ण रूप से सफाई कार्य बंद कर धरने पर बैठे हैं तथा जो भी कर्मचारी स्वेच्छा से फील्ड में कार्य करते हैं उनको संगठन के प्रतिनिधि जबरदस्ती करके सामान छीनकर मारपीट करके सफाई कार्य बंद करा देते हैं। मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों को भी कार्य नहीं करने दे रहे हैं।
वर्तमान परिस्थितियों में नौएडा प्राधिकरण जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। व्यवस्था होने तक नौएडा वासियों से अपील है कि कृपया धैर्य बनाये रखें तथा नौएडा प्राधिकरण का सहयोग करें।
5,557 total views, 2 views today