गौतमबुद्धनगर जिले में स्टाम्प चोरी के 1500 मुकदमे जल्द निपटेंगे 31 जुलाई तक ओटीएस योजना लागू
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 17 जून।
उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टांप चोरी के चल रहे वादों के निस्तारण के लिए शासन द्वारा एकमुश्त समाधान योजना को 31 जुलाई तक लागू कर दिया गया है।
उन्होंने योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति को केवल 100 रुपए का जुर्माना भरकर अपने केस का निस्तारण कराने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिले में स्टांप चोरी के करीब 1500 मामले चल रहे हैं। एआईजी स्टांप की अदालत में स्टांप चोरी के करीब 750 वाद जबकि उनकी कोर्ट में करीब 450 और जिलाधिकारी की कोर्ट में स्टांप चोरी के करीब 350 वाद लंबित चल रहे हैं। केस फाइनल होने के दौरान अगर चोरी सही साबित होती है तो अलग से और भी जुर्माना लगाने का प्रावधान है। अगर कोई ओटीएस स्कीम में आवेदन कर केस को फाइनल कराना चाहता है तो उन्हें स्टांप चोरी की रकम, ब्याज और जुर्माने के तौर पर केवल 100 रुपए देना होगा। ओटीएस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक व्यक्ति संबंधित न्यायालय में लिखित आवेदन देकर आगामी 31 जुलाई तक उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं।
12,813 total views, 2 views today