गौतमबुद्धनगर :119 मुकदमे से जुड़ी 20 लाख रुपये की 4768 लीटर देशी-विदेशी शराब, जेसीबी से दबाई
1 min readगौतमबुद्धनगर, 23 जून।
थाना फेस-2 पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेशानुसार आबकारी अधिनियम के 119 मुकदमों से सम्बन्धित कुल 4768 लीटर देशी/अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 20 लाख रूपये) को नष्ट कर जमीन में दबाया गया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 23.06.2022 को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय ACJM-3 के आदेशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त-1, सेन्ट्रल नोएडा व थानाध्यक्ष फेस-2 की उपस्थित में वर्ष 2017 से सम्बन्धित आबकारी अधिनियम के कुल 30 अभियोगो, वर्ष 2018 से सम्बन्धित आबकारी अधिनियम के कुल 34 अभियोगो, वर्ष 2019 से सम्बन्धित आबकारी अधिनियम के कुल 27 अभियोगो, वर्ष 2020 से सम्बन्धित आबकारी अधिनियम के कुल 28 अभियोगो, कुल 119 अभियोगो से सम्बन्धित कुल 4768 लीटर देशी/अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 20 लाख रूपये) को दिये गये आदेश क्रम में नियमानुसार जे.सी.बी मंगाकर गड्डा खुदवाने के उपरान्त नष्ट करा दिया गया है। समस्त कार्यवाही की विडियोग्राफी/फोटोग्राफी की गयी है।
2,697 total views, 2 views today