नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन और तिरुपति चेरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया नेत्र जांच शिविर
1 min readनोएडा, 23 जून।
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन का मिशन अपनी परियोजना आरोग्यम के तहत समाज के सभी वर्ग के कम से कम 5000 लोगो के अच्छे स्वास्थ्य के लिए निःशुल्क कैंसर जागरुकता समान्य शारीरिक जाँच एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन कर लोगो को स्वास्थय संबंधित लाभ देना है। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने दिनांक २३ जून को तिरुपति चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से महिला कल्याण विभाग के अधीन गवर्नमेंट ऑब्जर्वेशन होम बॉयस नोएडा में रह रहे बच्चों के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अतुल सोनी, प्रशिक्षक धर्मेंद्र मौर्य सुनील कुमार पांडे अधीक्षक की मदद से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया।तिरुपति आई सेंटर की चेयरपर्सन डॉ मोहिता शर्मा के अनुसार करोना के कारण बच्चो की आँखो पर बहुत दुष्प्रभाव पड़ा है इस कारण बच्चो की आखो की जाँच आवयक हैं। आंखें मानव जीवन का सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण भाग है सिर्फ इसी से ही हम प्रकृति के सौंदर्य को देख सकते हैं । संस्था की मीडिया प्रभारी अलका वर्मा ने बताया कि इस शिविर में 142 बच्चो एवं 10 स्टाफ की आँखों की जाँच कराई गई जिसमें 13 बच्चों को चश्मा लगाने का परामर्श दिया गया है
तिरुपति आई सेंटर की प्रख्यात डॉक्टर ईशा अफताब (ऑप्थोमोलॉजिस्ट कैटरेक्ट रिफैक्ट्रेटिव सर्जरी) ने बताया कि ज्यादातर बच्चों की आखों की रोशनी सही है संस्था की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी, वनिता सोपोरी ,नीशू गुप्ता ने प्रशिक्षक धर्मेंद्र मौर्य से बच्चों की उचित देखभाल के लिए सराहना की जिन्हें प्रतिदिन दुध फल अच्छा भोजन, कम्यूटर का प्रशिक्षण और खेलने की सुविधा दी जाती हैं प्रशिक्षक धर्मेंद्र मौर्य ने
संस्था को बताया कि जिन बच्चों की रोशनी मे समस्या होगी उनके लिए डॉक्टर की सलाह से इलाज और चश्मे बनाए जायेंगे संस्था ने भी अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही।इस शिविर को सफल बनाने में तिरुपति आई सेंटर से दृष्टि विशेषज्ञ आयुषी सिंह, नवनीत कुमार, गवर्नमेंट ऑब्जर्वेशन होम बॉयस से सुरेश चंद, सतीश गिरी, कांस्टेबल सतीश चंद ,नारी प्रगति सोशल के हेड – चाइल्ड एजुकेशन शशि नाथ प्रसाद ने शामिल होकर शिविर को सफल बनाया।
33,593 total views, 6 views today