जेवर क्षेत्र में जिले का पहला राजकीय ट्रामा सेंटर व 100 बेड के हॉस्पिटल की राह खुली
1 min readजेवर, 25 जून।
गौतमबुद्धनगर जिले के पहले राजकीय ट्रामा सेंटर व 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल के लिए किसानों से वार्ता कर उसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जेवर विधायक धीरेन्दर सिंह की पहल पर सरकार ने यह प्रस्ताव मंजूर किया। यह ग्रेटर नोएडा व जेवर क्षेत्र के लाखों जरूरतमंद लोग, जिन्हें आर्थिक तंगी के चलते चिकित्सीय सुविधाएं नही मिल पाती थी, उनके लिए वरदान साबित होगा।
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से लगा होने के कारण सफर करने वाले यात्रियों और भविष्य में बनने वाले अंतर्राष्टीय एयरपोर्ट की आवश्यकताओं को भी यह अस्पताल पूरा करेगा।
जैसा कि विदित ही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के विजन और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की पहल की वजह से ग्रेटर नोएडा व जेवर क्षेत्र के लिए बेहद उपयोगी अस्पताल सरकार द्वारा मंजूर किया गया था, जो यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सैक्टर 22E में बनना प्रस्तावित था तथा इसके लिए 45 करोड रू0 का प्रावधान भी सरकार द्वारा कर दिया गया था, लेकिन जमीन पर किसानों द्वारा प्राधिकरण को कब्जा न दिए जाने के कारण, इसका कार्य विगत कई माह से रूका हुआ था। आज 25 जून 2022 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुॅचकर, ग्राम रौनीजा के प्रभावित किसानों से वार्ता कर, बनने वाले अस्पताल की महत्ता के बारे में उन्हें समझाया और सहयोग की अपील भी की, जिससे किसान सहमत हुए और प्राधिकरण की टीम ने चिन्हांकन कर, इस अस्पताल को बनाने वाली कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में अस्पताल के निर्माण को आरंभ कराए जाने के लिए भूमि चिन्हित की। अवगत कराना है कि जेवर और ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण क्षेत्र में इस अस्पताल के बनने से आम आदमी को काफी फायदा होगा।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुत प्रयास के बाद इस अस्पताल के लिए बजट आवंटित किया गया है और आजादी के 75 साल बाद कोई योजना आपके गांव के समीप आई है, जिससे पूरे क्षेत्र का लाभ होने जा रहा है।
इस मौके पर यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।
5,975 total views, 2 views today