बीजेपी ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आपातकाल के दिनों को किया याद, बताया इतिहास का काला दिन
1 min read*आपातकाल ! जनता को कांग्रेस का दिया हुआ अभिशाप है : लक्ष्मीकान्त वाजपाई*
नोएडा/ग्रेटर नोएडा, 25 जून।
नोएडा के सेक्टर 116 में भाजपा नोएडा द्वारा आपातकाल पर शनिवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर राज्य सभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त वाजपेयी मुख्य अतिथि के रूप में रहे। उत्तर प्रदेश की महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथ्म, उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल भी मौजूद रहे।
श्री लक्ष्मीकान्त वाजपेयी ने कहा की इलाहाबाद हाइकोर्ट का फैसला इंदिरा गांधी के खिलाफ आने पर देश में 25 जून 1975 को आपातकाल लगाया गया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश को कभी ना भूलने वाला ऐसा दर्द दिया गया जो इतिहास के पन्नों में एक काले अध्याय के रूप में याद किया जाता है अपनी सत्ता को बचाने के लिए तत्कालीन सरकार ने पूरे देश को आपातकाल में धकेल दिया था।
इस दौरान विपक्ष (जनसंघ) के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था। अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, चौधरी चरण सिंह, मोरारजी देसाई, चंद्रशेखर समेत सभी बड़े नेता जेल में थे. अखबारों पर भी सेंसरशिप लग गई थी। इस दौरान पूरे देश में डर का माहौल पैदा हो गया था। बड़े-बड़े लोग सरकार के बारे में कुछ भी बोलने से डर रहे थे।
श्री वाजपेयी ने आपातकाल की यादों को साझा करते हुए बताया कि उस दौर में जनसंघ की ओर से लोकवाणी छपती थी. उस पत्रिका का शीर्षक था ‘स्वतंत्रता का मूल्य प्राण है, देखो कौन चुकाता है’।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाती है, जबकि आपातकाल के दौरान और उसके बाद भी कांग्रेस ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया. भाजपा हमेशा से संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने की और उन्होंने बताया कि आपातकाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी 25 जून को काला दिवस के रूप में मानती आ रही है और लोगों को काले दिवस को ले कर जागरूक करने का प्रयास कर रही है ।
इस मौके पर ज़िले की पूरी कार्यकारिणी के साथ सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमें महामंत्री चांदीराम यादव, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, डिम्पल आनंद, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा महेश अवाना, गिरजा सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, गिरीश कोटनाला, मंत्री एस पी चमोली, प्रमोद बहल, अमरीश त्यागी, चमन अवाना, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, विनोद शर्मा, मंडल अध्यक्ष अशोक मिश्रा, पंकज झा, कल्लू सिंह, गोपाल गौर, बबलू यादव, राम निवास यादव, ओमवीर अवाना, मनोज चौहान, मोहित भंगेल, आदि लोग मौजूद रहे।
ग्रेटर नोएडा
भाजपा ने दादरी ब्रह्मपुरी भगवान परशुराम धर्मशाला में 25 जून 1975 को पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के द्वारा आपातकाल के दौरान विभाषिका का स्मरण करते हुए काला दिवस के रूप में मनाया जेल में बंद आपातकाल लोकतंत्र सेनानियों का अभिनंदन स्वागत किया गया जिसमें मुख्यअथिथि प्रदेश सरकार के PWD मंत्री श्री कुंवर ब्रजेश सिंह जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष ने की संचालन कार्यक्रम संजोयक दीपक भारद्वाज ने किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे काले अध्याय आपातकाल 25 जून 1975 में जब देश रजत जयन्ती मना रहा था उस समय congress पार्टी की इन्दिरा सरकार ने आपातकाल लगा कर देश के राजनीतिक सामाजिक बुधिजीवियो को जेल में बंद कर दिया गया आज की कोंग्रेस उसी पैटर्न पर चल रही है भाजपा ने ऐतिहासिक क़दम उठाते हुए धारा 370 राम मन्दिर का निर्माण का कार्य तीन तलाक़ आदि के कार्यों के साथ देश आज विकाश के कार्यों में मज़बूती के साथ प्रधानमंत्री मान्य श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व पटल पर और प्रदेश मुख्यमंत्री मान्य श्री आदित्यनाथ योगी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है उन्होंने युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि युवा सेना में अग्निवीर के लिये आगे आयें विपक्ष के बहकाये में ना आयें कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी shri नेमचंद अटल किशनलाल पराशर विष्णु जी को फूल माला और शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी ने कहा क़ि आपातकाल लगाकर देश को देश की जनता को पीछे करने का काम किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष ने सबका आभार वियक्त किया कार्यक्रममें मुख्य दादरी विधायक तेजपाल नागर जी ज़िला अध्यक्ष विजय भाटी दादरी अनिल खेड़ा chairman गीता पंडित मनोज गर्ग धर्मेन्द्र कोरी सेवनंद शर्मा देवेंद्र खटाना समरपाल चोहान रवि भदोरिया सोमेश गुप्ता सतेंद्र नागर सोभित पंडित कर्मवीर आर्य विशाल भारद्वाज राज नागर बलराज भाटी मनोज भाटी संजय भाटी आदि सैकड़ों जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे
11,229 total views, 4 views today