नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में अब दिन-रात ड्रेन की सफाई का कार्य, गाय के गोबर से बनने लगे गमले

1 min read

नोएडा, 26 जून।

नौएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार नौएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नौएडा क्षेत्र के मैन ड्रेनों, सैक्टरों / ग्रामों के आन्तरिक नालियों की सफाई का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। आगामी मानसून के दृष्टिगत ड्रेनों की सफाई का कार्य विगत गुरुवार अर्थात 23.06.2022 से दिन-रात युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। यहाँ तक कि देर रात्रि में भी सफाई का कार्य किया जा रहा है। उक्त ड्रेनों की सफाई के कार्य को 10 जुलाई 2022 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है।

जन स्वास्थ्य खण्ड- प्रथम के अन्तर्गत आने वाले 64 मैन ट्रेनों की सफाई हेतु प्रत्येक वर्ष की तरह ई-निविदाएं आमंत्रित की गई थी, जिसके अन्तर्गत संविदाकारों का चयन कर उनको कार्य आवंटित कर दिया गया है। साथ ही जनस्वास्थ्य – द्वितीय के अन्तर्गत कुल 38 ड्रेनों की सफाई का कार्य आवंटित कर दिया गया है। इस प्रकार कुल 102 ड्रेन की सफाई का कार्य प्रगतिरत है।

ड्रेनों की सफाई के कार्य में यदि किसी भी संविदाकारी द्वारा कोई भी लापरवाही की जाती है, तो सम्बन्धित संविदाकार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसके अतिरिक्त शेष मैन ड्रेनों की सफाई प्राधिकरण द्वारा विभागीय मशीनरी लगाकर करायी जा रही है।

मैन ड्रेनों की सफाई कार्य का श्री राजीव त्यागी, प्रधान महाप्रबन्धक द्वारा स्वयं मॉनिटर किया जा रहा है। उनके द्वारा आज रविवार के अवकाश के दिन भी विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया। सफाई व्यवस्था के अतिरिक्त प्रधान महाप्रबन्धक द्वारा गौवंश आश्रय स्थल, सैक्टर-135 का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया। उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि गौशाला में उत्सर्जित होने वाले गोबर के सदुपयोग हेतु गौशाला में ही Cow Dung Flower का निर्माण किया जाये तथा सैक्टर-94 अन्तिम निवास हेतु Cow Dung Log भी बनाया जायेगा।इसके अतिरिक्त जनस्वास्थ्य – । एवं ।। के परियोजना अभियन्ता क्रमशः श्री विजय कुमार रावल एवं श्री आर0के0 शर्मा, दोनों खण्डों के प्रबन्धक श्री गौरव बसंल एवं श्री ए0पी0 वर्मा एवं समस्त सफाई निरीक्षकों द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया जायेगा तथा ड्रेन क्लीनिंग कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी।

ड्रेनों से निकलने वाली सिल्ट / फ्लोटिंग मैटेरियल को सीधे हाईवा में डालकर प्राधिकरण के डम्पिंग ग्राउन्ड में पहुॅचाया जायेगा, ताकि नौएडा के निवासियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े एवं बरसात के समय शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो सके। मैन ड्रेनों की सफाई पूर्ण होने पर इन्हीं सविंदाकारों से पूरे वर्ष मैन ड्रेनों से फ्लोटिंग मैटेरियल निकलवाने का कार्य किया जायेगा। सफाई के कार्यों की फोटाग्राफ जी.पी.एस. से टैग की जा रही है, ताकि ऑनलाईन मॉनिटर किया जा सके। आज सफाई प्रारम्भ किये हुए 4 दिन व्यतीत हो चुके हैं तथा प्रत्येक अधिकारी / कर्मचारी एवं संविदाकारों निवासियों की सुविधा हेतु युद्धस्तर पर सफाई व्यवस्था में योगदान दे रहे हैं, जिसकी सराहना नौएडा के निवासियों द्वारा भी की जा रही है।

 6,646 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.