बिसरख के बालक इंटर कॉलेज में 22 जुलाई को नोएडा और दादरी विधानसभा के बीएलओ व सुपरवाइजर जुटेंगे
1 min read
बालक इंटर कॉलेज बिसरख ग्रेटर नोएडा में नोएडा एवं दादरी से संबंधित बीएलओ एवं सुपरवाइजरों की बैठक होगी आयोजित।
गौतमबुद्धनगर, 20 जुलाई।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर वंदिता श्रीवास्तव ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 61 नोएडा एवं 62 दादरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/ उप जिला अधिकारी दादरी व सदर को जानकारी देते हुये बताया कि 4 बिंदुओं पर चर्चा होगी। इनमे पहला जहां मतदेय स्थलों पर 18 से 19 आयु वाले मतदाताओं की संख्या शून्य है। जिन मतदेय स्थलों पर 18 से 30 आयु वाले मतदाताओं की संख्या शून्य हैं। जिन मतदेय स्थलों पर महिला मतदाताओं की संख्या शून्य है अथवा जिन मतदेय स्थलों पर महिला जेंडर रेशियों मानक से कम है। इसी पर 22 जुलाई 2021 को बालक इंटर कॉलेज बिसरख ग्रेटर नोएडा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 61 नोएडा समय पूर्वान्ह 10:30 बजे से एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 62 दादरी समय मध्यान्ह 01:00 बजे से संबंधित बीएलओ एवं सुपरवाइजरों के साथ बैठक आयोजित की गयी है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ एवं सुपरवाइजर को नियत समय पर बैठक में प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित करना सुनिश्चित करें साथ ही संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यथा तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक, नायाब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी भी उक्त बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।
1,142 total views, 2 views today