उदयपुर की घटना के वायरल वीडियो का समर्थन कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर नोएडा से युवक गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 30 जून।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा उदयपुर(राजस्थान) की घटना के फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियों पर लाइक व समर्थन कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है, उसके कब्जे से प्रयोग में लिया गया 01 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार दिनांक 30/06/2022 को वादी मुकदमा द्वारा थाना एक्सप्रेस-वे पर लिखित सूचना दी गई कि उदयपुर (राजस्थान) की घटना के फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियों पर एक युवक आशिफ खान पुत्र युसुफ खान द्वारा फेसबुक पर वीडियों को लाइक कर उसका समर्थन करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना एक्सप्रेस-वे पर मु0अ0सं0 090/2022 धारा 505(2)/295क भादवि0 पंजीकृत किया गया।
दिनांक 30/06/2022 को थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पुलिस द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त आशिफ खान पुत्र युसुफ खान निवासी ग्राम छपरौली, सेक्टर-168, थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के गंदे नाले के पास बने ऑटो स्टैड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से ऑनलाइन वीडियों पर टिप्पणी करने में प्रयोग में लिया गया 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
अभियुक्त का विवरणः
आशिफ खान पुत्र युसुफ खान निवासी ग्राम छपरौली, सेक्टर-168, थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 0090/2022 धारा 505(2)/295क भादवि0 थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त के कब्जे से ऑनलाइन वीडियो पर पोस्ट करने में प्रयोग में लिया गया 01 मोबाइल फोन बरामद
1,695 total views, 2 views today