ट्रैफिक पुलिस की अडवाइजरी-नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
1 min readनोएडा/ग्रेटर नोएडा, 8 जुलाई।
गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 2 मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है इस संबंध में नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है अब परथला फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की वजह से सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने वाले को ट्रेफिक डायवर्शन के तहत नए मार्ग से निकलना होगा।
➡️ पर्थला गोलचक्कर पर प्रचलित सिग्नेचर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण दिनांक 08.07.2022 से सेक्टर 71 से पर्थला गोलचक्कर होकर किसान चौक की ओर जाने वाला यातायात का डायवर्जन किया जायेगा।
डायवर्जन निम्नानुसार किया जायेगा
सेक्टर 71 से आकर पर्थला गोलचक्कर होकर किसान चौक की ओर जाने वाला यातायात होम्स 121 से पहले बांये मुडकर होम्स 121 सोसायटी के पीछे बने मार्ग से पर्थला गोलचक्कर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा। असुविधा से बचने हेतु कृपया वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे।
➡️ 130 मीटर रोड पर प्रचलित रेलवे कॉरीडोर निर्माण कार्य के कारण दिनांक 08.07.2022 से शिवालिक होम्स सोसायटी चौक से एसीई सोसायटी तिराहा होकर 130 मीटर रोड जाने वाले यातायात का डायवर्जन किया जायेगा।*
*डायवर्जन निम्नानुसार किया जायेगा
1. शिवालिक होम्स सोसायटी चौक से एसीई सोसायटी तिराहा होकर 130 मीटर रोड जाने वाला यातायात शिवालिक होम्स सोसायटी के पीछे बने मार्ग से 130 मीटर रोड होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
2. 130 मीटर रोड पर तिलपता गोलचक्कर व साकीपुर के मध्य सिंगल मार्ग से दोनों ओर यातायात अपने गन्तव्य को जा सकेगा। असुविधा से बचने हेतु कृपया वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे।
15,556 total views, 2 views today