नोएडा: घर या फैक्टरी से निकले निर्माण कार्य के मलबे को भेजने की व्यवस्था, एजेंसी को करें सम्पर्क
1 min readनोएडा, 10 जुलाई।
स्वच्छता के दृष्टिगत नौएडा क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के भवनों के निर्माण एवं अनुरक्षण से उत्पन्न होने वाले Construction & Demolition (C&D) Waste अर्थात मलबे का समुचित निस्तारण करने हेतु नौएडा प्राधिकरण प्रतिबद्ध है।
उक्त के दृष्टिगत C&D Waste का कलेक्शन कर उसके वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारण हेतु नौएडा प्राधिकरण द्वारा 15 वर्षों की अवधि हेतु एजेन्सी का चयन कर सैक्टर 80 में C&D Waste Processing Plant स्थापित किया गया है। उक्त C&D Waste प्रोसिंग प्लान्ट में प्रतिदिन 300 मीट्रिक टन वेस्ट को Process करने की क्षमता है। नौएडा प्राधिकरण द्वारा यह कार्य हेतु मैसर्स रैम्की रिक्लेमेशन एण्ड रिसाईकलिंग लि० का चयन किया गया है, जिसके द्वारा Processing का कार्य सम्पादित किया जा रहा है।
नौएडा क्षेत्र से C&D Waste के कलेक्शन हेतु नौएडा में कुल 14 स्थानों पर Collection Point स्थापित गये है, जिसमें नौएडा क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के भवन निर्माता अपने C&D Waste को निःशुल्क पहुँचा सकते है। इन Collection Points से चयनित एजेन्सी द्वारा C&D Waste को एकत्रित कर Processing Plant पर पहुँचाया जाता है। इसके अतिरिक्त बल्क वेस्ट जनरेटरों से C&D Waste की प्रोसेसिंग हेतु Collection & Processing शुल्क लिये जाने का प्रावधान है, जिसकी दरों का निर्धारण नौएडा प्राधिकरण द्वारा किया गया है। नौएडा क्षेत्र के छोटे बल्क वेस्ट जनरेटर अपने घरों से एजेन्सी के माध्यम से निःशुल्क C&D Waste को उठवा सकते है, जिस हेतु नौएडा वासियों के लिए निम्न टोल-फ्री नं० जारी किया गया है:
18008919657
उक्त टोल-फ्री नम्बर पर सम्पर्क करने के उपरान्त सम्बन्धित एजेन्सी द्वारा 24 घण्टे के अंदर C&D Waste उठवा दिया जाता है।
अभी तक नौएडा क्षेत्र से 3.86 लाख मीट्रिक टन C&D Waste को एकत्रित कर प्रसंस्कृत किया जा चुका है। उक्त Waste के प्रसंस्करण से उत्पन्न होने वाले उत्पादों को विभिन्न निर्माण कार्यों में पुनः प्रयोग किया जाता है। साथ ही एजेन्सी द्वारा अपने प्लान्ट में C&D Waste से उत्पन्न होने वाले उत्पादों से इन्टरलॉकिंग टाईल, कर्वस्टोन, सी.सी. ब्लॉक व अन्य सामग्रियों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे वेस्ट को रिसाईकल कर पुनः उपयोग में लाया जा रहा है तथा पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा रहा है।
नौएडा प्राधिकरण द्वारा C&D Waste की Processing में Construction & Demolition Waste Rules के नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस C&D Waste Processing Plant की स्थापना से नौएडा क्षेत्र के कूड़े को पृथक-पृथक रूप से एकत्रित कर पुन: उपयोगी बनाया जा रहा है तथा नौएडा क्षेत्र को स्वच्छ रखने में भी बहुत बड़ा सहयोग मिला है।
इस सम्बन्ध में नौएडा क्षेत्र के विभिन्न निवासियों / आर0डब्लू0ए0 / ग्रामवासियों एवं ग्राम प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के निर्माण से उत्पन्न होने वाले Construction & Demolition Waste के Collection हेतु निम्न टोल-फ्री नम्बर पर सम्पर्क करें तथा Construction & Demolition Waste को पुन: उपयोगी बनाने एवं पर्यावरण का संरक्षण करने में नौएडा प्राधिकरण को आवश्यक सहयोग प्रदान करें :
18008919657
10,108 total views, 2 views today