एनईए के कार्यालय में पीएफ कमिश्नर के साथ बैठक
1 min readनोएडा, 16 जुलाई।
पी०एफ० कमिश्नर श्री शशांक दिनकर , कमिश्नर-॥ श्री आकाश सोनकर एवं सीनियर अधिकारियों की शनिवार को सेक्टर -6 स्थित एनईए भवन में उद्यमियों के साथ एक बैठक हुई । जिसमें एनईए महासचिव श्री वी के सेठ ने उद्यमियों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए पोर्टल पर आ रही समस्याओं एवं KYC से सम्बन्धित समस्याओं की जानकारी पी०एफ० विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखी जिस पर आयुक्त श्री दिनकर जी ने सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए शीघ्र समाधान निकालने की बात कही , कुछ उद्यमियों की ऐप्लिकेशन लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया ।
इस अवसर पर आयुक्त-॥ श्री आकाश सोनकर ने KYC एवं पोर्टल पर शीघ्र रेजिस्ट्रेशन कराने के लिए उद्यमियों से अपील की एवं कहा कि ये उद्यमियों के लिए ऑनलाइन सुविधा है जिसे ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करें ।
इस अवसर पर एनईए से श्री राकेश कोहली , श्री शरद जैन , श्री हरीश जुनेजा , मो इरशाद , सुधीर श्रीवास्तव , राजन खुराना , पीयूष मंगला , धर्मवीर शर्मा , नीरू शर्मा , प्रदीप अग्रवाल सहित भारी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे ।
9,824 total views, 2 views today