नोएडा खबर

खबर सच के साथ

अलीगढ़ में 5 दिन बाद नहर में मिला किशोर का शव, पुलिस ने छात्र व नाबालिग को किया गिरफ्तार

1 min read

 

-थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से लापता हुए बालक का शव नहर से बरामद करते हुए उसकी मोटरसाइकिल व

गौतमबुद्धनगर, 21 जुलाई।

5 दिन पहले 16 जुलाई को चरण सिंह पुत्र यादराम सिंह निवासी आकलपुर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर द्वारा तहरीर दी गई थी कि उनका पोता मुदित पुत्र सतवीर उम्र करीब 15 वर्ष निवासी उपरोक्त जो मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर नं0 यूपी 85 बी 9619 से बिना बताये घर से कही चला गया है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मु0अ0सं0 216/2021 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर तलाश में दो टीम गठित की गई व उसकी विवेचना प्रारम्भ कर लापता मुदित की तालाश शुरु कर दी गई थी, दिनांक 17 जुलाई को थाना रबूपुरा पुलिस को सूचना मिली कि जनपद अलीगढ क्षेत्र में थाना पिसावा पुलिस को शादीपुर नहर से एक बच्चे का अज्ञात शव मिला है। इस सूचना पर तत्काल थाना रबुपूरा पुलिस प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह मय उ0नि0 संजीव सिंह थाना पिसावा पहुँचे एवं लापता मुदित उपरोक्त के परिजनो द्वारा शव की शिनाख्त लापता मुदित के रूप में की गई। उसके बाद थाना पिसावा जनपद अलीगढ पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा प्रभारी निरीक्षक रबूपुरा के जिला अधिकारी महोदय, अलीगढ को रात्री में ही कृतिम प्रकाश में पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु अनुरोध पर रात्रि में ही कराया गया व शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। मोटरसाइकिल की तालाश में थाना रबूपुरा द्वारा लापता/मृतक मुदित के साथ नहाने गये 02 लडके 1.लोकेश पुत्र मनवीर निवासी आकलपुर 2. बाल अपचारी को आकलपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। दोनो की निशांदेही पर लापता/मृतक मुदित की मोटरसाइकिल को भौयरा नहर से स्थानीय गौताखोरो की मदद से बरामद किया गया है।

अभियुक्त लोकेश बताया कि दिनांक 16.07.2021 को वह और बाल अपचारी मुदित के साथ मोटरसाइकिल नं0 यूपी 85 बी 9619 से नहर में नहाने गये थे। नहाते समय मुदित नहर के गहरे पानी में चला गया और डूब गया। हम दोनो घबरा गये और हम दोनो ने मुदित की मोटरसाइकिल और सबूत मिटाने के उद्देश्य से कपडे नहर में फेक दिये जिससे किसी को भी शक न हो और इसका इलजाम हम दोनो पर न लगे।

अभियुक्तों का विवरण

1.लोकेश पुत्र मनवीर निवासी आकलपुर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर।
2. बाल अपचारी

 

 1,558 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.