नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा :बिना वैधानिक चेतावनी के सिगरेट, तंबाकू व गुटखा बेचते 6 पान दुकानदार गिरफ्तार

1 min read

नोएडा, 20 जुलाई।

थाना सेक्टर-20 पुलिस एवं COTPA(कन्ट्रोल ऑफ तम्बाकू प्रोटेक्शन एक्ट 2003) प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा मानव स्वास्थ के दृष्टिगत वैद्यानिक चेतावनी प्रदर्शित किए बिना ही तम्बाकू उत्पादों को विक्रय करने वाले 06 विक्रेताओं की दुकानों पर संयुक्त छापेमारी, कब्जे से अवैध तम्बाकू उत्पाद तथा सिगरेट, गुटखा इत्यादि सहित 06 अभियुक्त गिरफ्तार*

आज दिनांक 20.07.2022 को थाना सेक्टर 20, नोएडा पुलिस एवं COTPA(कन्ट्रोल ऑफ तम्बाकू प्रोटेक्शन एक्ट 2003) प्रभारी श्रीमती श्वेता खुराना एवं फूड सेफ्टी ऑफिसर श्री रामेश्वेर गुप्ता की संयुक्त टीम द्वारा निर्देशानुसार मानकों के अनुरूप सिगरेट, एवं तम्बाकू का विक्रय न करने वाले सेक्टर 18 स्थित दुकान 1- दिलीप पान भण्डार विक्रेता दिलीप पुत्र वंशलाल शाह नि0 बसक पुर थाना ओराई जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल सी-53/122 ग्राम पतला थाना सेक्टर 113 नोएडा, 2- इलाहाबादी पान भण्डार (स्वागत रेस्टोरेन्ट के सामने) विक्रेता लालता प्रसाद पुत्र मुन्नी लाल नि0 सप्सा थाना प्रयागराज, 3- लखनवी पान भण्डार (स्वागत रेस्टोरेन्ट के बराबर में) विक्रेता सरोज कुमार मन्डल पुत्र मण्डल नि0 सिमरा थाना झंझरपुर जिला मधुबनी(बिहार) हाल-किराएदार मकान सुनीता देवी सेक्टर 101 थाना सेक्टर 39 नोएडा, 4- महाराजा पान भण्डार, सेक्टर 18 विक्रेता महेन्द्र कुमार पुत्र लाला मनिपाल नि0 रामपुर कलां थाना मछलीशहर जीसपुर हाल पता किराएदार पानी वाली गली बिल्डिंग-1 ओमवीर अवाना का मकान फेस-3 नोएडा, सेक्टर 26 स्थित 5- ए-वन पान शॉप की दुकान (प्रथम शॉप जयपुरिया प्लाजा) विक्रेता नरेश कुमार पुत्र मदन लाल नि0 1020 जीडी कालोनी थाना गाजीपुर नई दिल्ली, सेक्टर 27 स्थित 6- शंकर पान शॉप विक्रेता शंकर पुत्र की दुकान पर छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान उपरोक्त दुकानों के स्वामी/संचालकों द्वारा तम्बाकू उत्पादों पर नियमानुसार वैधानिक चेतावनी प्रदर्शित किए बिना ही विक्रय किया जा रहा था, उक्त दुकानदारों के कब्जे से निम्नांकित ऐसे तम्बाकू उत्पाद बरामद हुए हैं । जिन पर मानव स्वास्थ के लिए वैद्यानिक चेतावनी अंकित/प्रदर्शित नहीं की गई है । तम्बाकू उत्पाद विक्रेताओं का यह कृत्य कन्ट्रोल ऑफ तम्बाकू प्रोडेकश्न एक्ट 2003 के अन्तर्गत अपराध है, इनके विरूद्ध थाना सेक्टर 20, नोएडा पर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

अभियुक्तों का विवरण

1- विक्रेता दिलीप पुत्र वंशलाल शाह नि0 बसक पुर थाना ओराई जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल सी-53/122 ग्राम पतला थाना सेक्टर 113 नोएडा
2- विक्रेता लालता प्रसाद पुत्र मुन्नी लाल नि0 कप्सा थाना बहरिया जिला प्रयागराज हाल पता सेक्टर 109 नोएडा
3- विक्रेता सरोज कुमार मन्डल पुत्र मण्डल नि0 सिमरा थाना झंझरपुर जिला मधुबनी(बिहार) हाल-किरएदार मकान सुनीता देवी सेक्टर 101 थाना सेक्टर 39 नोएडा
4- विक्रेता महेन्द्र कुमार पुत्र लाला मनिपाल नि0 रामपुर कलां थाना मछलीशहर जीसपुर हाल पता किराएदार पानी वाली गली बिल्डिंग-1 ओमवीर अवाना का मकान फेस-प्प्प् नोएडा
5- विक्रेता नरेश कुमार पुत्र मदन लाल नि0 1020 जीडी कालोनी थाना गाजीपुर नई दिल्ली
6- विक्रेता शंकर पुत्र राम देव साहु नि0 ग्राम नगड्डी थाना जाले जिला दरबंगा बिहार हिल पता सदर पुर कालोनी सेक्टर 45 थाना सेक्टर 39 नोएडा

बरामदगी का विवरण

30 डिब्बी सिगरेट व 73 डिब्बी सिगरेट खुला हुआ, दिलबाग गुटखा-33, कमला पसंद तम्बाकू-24 पैकेट, सिखर तम्बाकू 4 पैकेट, राज श्री गुटखा -04 पैकेट

 10,938 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.