कांवड़ यात्रा : गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने दादरी का निरीक्षण किया
1 min read– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कृत संकल्पित
-पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने दादरी क्षेत्र में स्थल निरीक्षण करते हुए कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गौतमबुद्धनगर, 20 जुलाई।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप कांवड़ यात्रा को जनपद गौतम बुद्ध नगर में सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस विभाग के अधिकारी ग्राउंड जीरो पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।
इस कड़ी में बुधवार को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने स्वयं दादरी में पहुंचकर कांवड़ यात्रा मार्ग का स्थल निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही कावड़ यात्रा को लेकर समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कावड़ यात्रा मार्ग पर सभी कावड़ यात्री कुशलतापूर्वक अपनी यात्रा पूर्ण कर सके इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा पहले से ही अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाए ताकि कांवड़ यात्रियों को कांवड़ मार्ग पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और सभी कामड़ यात्री सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारीगण कावड़ यात्रा को लेकर अपने अपने स्तर पर गहन तैयारियां सुनिश्चित करेंगे ताकि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जनपद में कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो सके। पुलिस कमिश्नर के भ्रमण के दौरान संयुक्त पुलिस कमिश्नर लव कुमार तथा अन्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा अन्य विभागीय अधिकारी गण मौके पर उपस्थित रहे।
7,695 total views, 2 views today