ईएमसीटी की ज्ञानशाला से बच्चों को मिल रही है शिक्षा की मंजिल
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 24 जुलाई।
ईएमसीटी ज्ञानशाला की टीम द्वारा गरीब और मज़दूर के बच्चों को स्कूल में पढ़ाने की मुहिम जारी है।
ईएमसीटी (एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट ) की संस्थापक रश्मि पांडेय ने बताया कि उनकी संस्था का मुख्य उद्देश्य में गरीब और वंचित बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिले और सर्व शिक्षा अभियान के लक्ष्य के तहत टीम का मानना हैं कि वह हर बच्चा शिक्षा प्राप्त कर सके और देश का भविष्य उज्जवल बना सके, जिसके लिए ईएमसीटी की टीम प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाती है।
ज्ञानशाला की अध्यापिका सरिता सिंह और सरिता वर्मा ने बताया की बच्चों की पढ़ायी के साथ साथ बच्चों के मनपसंद भोजन, स्वास्थ्य स्वच्छता सम्बंधी कार्यशाला का भी आयोजन समय समय पर करती है ।
23,705 total views, 2 views today