नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : युवती के आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, कंप्यूटर ऑपरेटर की तलाश में टीम गठित

1 min read

नोएडा, 4 अगस्त।

थाना फेस 3 क्षेत्र के अन्तर्गत सेक्टर 70 स्थित होटल में महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना मिलने तथा परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर FIR पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है। आरोपी युवकों में से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार दिनांक 02/08/2022 को थाना फेस-3 नोएडा के अन्तर्गत ‘अशोका पैराडायज इन’ ग्राम बसई, सेक्टर-70, नोएडा के होटल के मैनेजर संदीप सिहं द्वारा सूचना दी गयी कि होटल के कमरा नं0-120 में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उक्त सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एफएसएल टीम को बुलाकर निरीक्षण किया गया तो संचालक द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा मृतका के परिजन आने पर दरवाजा तोडा गया था एवं महिला का शव छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया। शव को नियमानुसार कब्जे पुलिस लेकर पोस्टमार्टम हेतु पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी। अब तक की जाँच से मृतका महिला के द्वारा स्वयं आँनलाईन बुकिंग की गई थी और होटल के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार उक्त महिला ठहरने हेतु अकेले ही पहुंची थी उक्त मृतका महिला एडोब कंपनी में इंजीनियर के रूप में नौकरी करती थी। कम्पनी में ही कार्यरत अर्जुन दुग्गल से उनकी मित्रता थी, लेकिन कुछ दिन से आपस में अनबन चल रही थी। सोमवार की सुबह मृतका द्वारा एक विडियों/आडियो अपने साथी अर्जुन दुग्गल को भेजी गई थी, जिसमें वह आकाश नामक व्यक्ति का नाम ले रही थी जो अर्जुन दुग्गल द्वारा मृतका के परिजनों को भेजी गयी है। मृतका एवं उसके मित्र अर्जुन दुग्गल दोनों की आकाश नाम के व्यक्ति से भी दोस्ती थी। ये तीनो अक्सर एक रेस्टोरेन्ट में मिलते थे। जानकारी मे आया है कि आकाश नाम का व्यक्ति थाना सेक्टर-49 नोएडा पर कम्प्यूटर आपरेटर का कार्य करता था। मृतका महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण ASPHYXIA AS A RESULT OF ANTEMORTEM HANGING पाया गया है। मृतका महिला के परिजनो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियोग अन्तर्गत धारा 376,302 भादवि मे पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। नामजद अभियुक्त अर्जुन दुग्गल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य दो नामजद अभियुक्त मृतका महिला के साथ एडोब कम्पनी में कार्यरत थे जिनसे पूछताछ की जा रही है। नामजद अभियुक्त आकाश की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दबिश/तलाश की जा रही है। पूरे घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन के वाट्सअप चैट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य सभी बिन्दुओं पर गहनता से जाँच करते हुए विवेचना की जा रही है, जिसका निस्तारण गुणदोष के आधार पर किया जायेगा। पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा एवं अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा/सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा मुकदमे का निकट प्रयवेक्षण किया जा रहा है।

 4,534 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.