आरटीआई में खुलासा : 12 साल में 215 करोड़ की रेल यात्रा कर चुके हैं सांसद
1 min read215 करोड़ की रेल यात्रा कर चुके हैं सांसद जी
-आरटीआई में समाजसेवी रंजन तोमर को सचिवालय ने दिया 12 साल का ब्यौरा
नोएडा, 4 अगस्त।
देश के सांसदों का पिछले बारह सालों का रेल यात्रा का बिल 215 करोड़ से भी ऊपर का हो चुका है , यह जानकारी समाजसेवी श्री रंजन तोमर को लोक सभा सचिवालय द्वारा प्राप्त करवाई गई है ।
जवाब में सचिवालय कहता है कि डेबिट दावे के समेकित बिल रेल मंत्रालय से वेतन एवं लेखा कार्यालय द्वारा प्राप्त किये जाते हैं और उन्हें प्रसंस्करण के लिए एमएसए शाखा को अग्रसित किया जाता है। प्रसंस्करण के बाद , बिल भुगतान के लिए भुगतान एवं और लेखा कार्यालय को भेज दिए जाते हैं , वास्तविक संवितरण वेतन एवं लेखा कार्यालय द्वारा किया जाता है।
शाखा के उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार , जनवरी 2010 से अबतक पिछले 12 वर्षों में संसद सदस्यों द्वारा रेल यात्रा के कारण इस शाखा द्वारा डेबिट बिल दावे के 76 बिल संसाधित किये गए हैं। 21 /07 /22 को एमएसए शाखा के पास कोई बकाया डेबिट दावा बिल नहीं है। पीए (एनजीपी एंड एफ ) – इस कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार जनवरी 2010 से अबतक के वर्षों के दौरान कुल 211,14,55,086 (रुपए दो सो ग्यारह करोड़ चौदह लाख पचपन हज़ार छियासी ) का भुगतान कर दिया गया है तथा लगभग कुल रुपए 4,04,11,198 (चार करोड़ चार लाख ग्यारह हज़ार एक सौर अट्ठानवे रुपए मात्र ) बकाया है , भुगतान करने की कार्यवाही की जा रही है।
समाजसेवी श्री रंजन तोमर का कहना है की इस आरटीआई के माध्यम से वह समझना चाहते थे कि अपने चुनावों में करोड़ों रुपए खर्च करने वाले माननीय कितना सरकारी पैसा रेल यात्राओं में इस्तेमाल करते हैं , अब सवाल यह भी हैं की इनमें से कितनी यात्राएं सरकारी कामों के लिए होती हैं और कितनी निजी , इसका जवाब या तो माननीय जानते हैं या जनता।
30,135 total views, 2 views today