वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में अब गौतमबुद्धनगर जिले का नाम होम फर्निशिंग की सूची में भी शामिल
1 min readनोएडा, 4 अगस्त
एक जिला एक उत्पाद की सूची में जिला गौतम बुध नगर की पहचान वस्त्र निर्माता जिले के रूप में अंकित है गौतम बुध नगर में होम टैक्सटाइल का भी बहुत अधिक मात्रा में उत्पादन होता है जो देश एवं विदेश में अपनी अलग पहचान बनाता है।
विगत काफी समय से हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (HHEWA) होम फर्निशिंग को भी वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट की लिस्ट में शामिल करवाने के लिए प्रयत्नशील थी।
HHEWA के प्रयत्न एवं जिला गौतम बुध नगर के उपायुक्त उद्योग श्री अनिल कुमार जी के सहयोग एवं प्रयास से होम फर्निशिंग को भी गौतम बुध नगर से वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।
इससे गौतम बुध नगर में होम फर्निशिंग का निर्माण, विक्रय एवं निर्यात कर रहे असंख्य लोग एक जिला एक उत्पाद की अनेकों योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित होंगे।
अब गौतम बुध नगर की पहचान अपैरल एवं होम फर्निशिंग उत्पादक जिले के रूप में होगी l
टीम HHEWA इस कार्य में सहयोगी सभी का हार्दिक अभिनंदन एवं साधुवाद करती है।
3,740 total views, 2 views today