एनईए ने ग्रेटर नोएडा सीईओ को भेजी चिट्ठी, उद्योग सहायक समिति की जल्द बैठक बुलाएं
1 min read
नोएडा, 5 अगस्त।
एनईए अध्यक्ष विपिन मलहन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह से उद्यमी सहायक समिति की बैठक जल्द बुलाने की मांग की है।
उन्होंने पत्र के जरिये लिखा है कि ग्रेटर नौएडा औद्यौगिक विकास प्राधिकरण की उद्योग सहायक समिति की बैठक विगत कई वर्षो से नहीं हुई है जिससे उद्योगों से संबंधित कई समस्याएं लंबित पड़ी हैं, एक ओर प्रदेश सरकार उद्यमियों को उद्योग लगाने हेतु प्रेरित कर रही है, वहीं ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण यहाँ पर चल रहे उद्योगों में हो रही समस्याओं से दूरी बनाये हुए है।
एनईए ने सीईओ ग्रेटर नोएडा से अनुरोध किया है कि उद्योग सहायक समिति की बैठक शीघ्रतिशीघ्र बुलाई जाए ताकि उद्योगों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान किया जा सके। साथ ही हमारा निवेदन है कि वर्ष में कम से कम दो बार उद्योग सहायक समिति की बैठक अवश्य बुलाई जाए ।
1,472 total views, 2 views today