नोएडा में बारात घरों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू करे नोएडा अथॉरिटी – भूपेंद्र जादौन, आप जिलाध्यक्ष
1 min readनोएडा, 5 अगस्त।
आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी से मुलाकात कर नोएड़ा प्राधिकरण द्वारा निर्मित बारात घरों की बुकिंग ऑनलाइन करने की माँग की।
आप जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा नोएडा में आम आदमी को बारात घरों की बुकिंग के लिए दर दर की ठोकर खानी पड़ रही है। बरात घरों की बुकिंग को सरल बनाया जाए । नोएडा में ज़्यादातर बारात घरों की बुकिंग आरडबल्यूए द्वारा की जा रही है। जिसमें आम आदमी को बड़ी समस्या हो रही है क्योंकि बरात घरों की बुकिंग के सिस्टम में आरडबल्यूए के पदाधिकारी भेदभाव की नीति को अपनाते हैं प्राधिकरण द्वारा निर्मित बरात घरों की बुकिंग प्रक्रिया में भेदभाव का फ़ायदा प्राइवेट बारात घरों के मालिक उठा रहे हैं आम जनता से बुकिंग के नाम पर मोटी रक़म वसूल करते है भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा नोएड़ा क्षेत्र के बरात घरों की बुकिंग ऑनलाइन न होने की बजह से एक आम आदमी को बरात घरों की बुकिंग के लिए सिफारिश करनी पड़ती है और इधर उधर चक्कर लगाने पड़ते है कारण यह है इनकी देखरेख करने वाले आरडब्ल्यूए पदाधिकारी शादी ब्याह या किसी भी कार्यक्रम के लिये बारात घरों की बुकिंग में अपने नजदीकी लोगों को ही प्राथमिकता देते है नोएडा के हर जरूरत मंद को बरात घरों का लाभ मिले न कि सिर्फ आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के परिचितों को नोएडा के हर जरूतमन्द और आम आदमी के हित का ध्यान रखते हुए आम आदमी पार्टी माँग करती है नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में निर्मित सभी बरात घरों की बुकिंग प्रक्रिया को सरल बनाने के लिऐ प्राधिकरण की वेबसाइट पर बरात घरों की बुकिंग शुरू की जाये। इससे आसानी से नोएडा के लोग अपने घर और दफ्तर से ही बरात घरों की बुकिंग कर सकें।
पार्टी प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रवक्ता प्रो ऐ के सिंह,जिला महासचिव राकेश अवाना, जिला कोषाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा,नितिन प्रजापति, एडवोकेट दिलीप मिश्रा, प्रवीन धीमान, विनीत राजपूत, विजय श्रीवास्तव, राजीव सिंह,सतीश गौतम, ऋषि बैसोया, विवेक कुमार,अफजल चौधरी, जयराम ठाकुर आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2,803 total views, 2 views today