कॉमनवेल्थ गेम्स : बर्मिंघम में भारत 2018 के 26 गोल्ड मेडल हासिल करने के रिकॉर्ड तोड़ पाएगा
1 min readबर्मिंघम, 7 अगस्त।
कॉमनवेल्थ गेम 2022 अब चंद दिन और चलेगा और सबसे बड़ा सवाल यह है क्या 2018 में मिले 26 गोल्ड मेडल की बराबरी भारत कर पाएगा भारत अभी तक 17 गोल्ड मेडल के साथ 49 पदक जीत कर पांचवें स्थान पर है 2018 में भारत तीसरे स्थान पर था उस समय कुल 66 मेडल भारत ने जीते थे खास बात यह थी उस समय निशानेबाजी स्पर्धा में थी और भारत के शूटर्स ने इस स्पर्धा में 16 मेडल जीते थे । 2022 में निशानेबाजी को कॉमनवेल्थ गेम से बाहर कर दिया गया वैसे भारत का 2010 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था जब भारत ने 38 गोल्ड मेडल के साथ पहली बार कॉमनवेल्थ गेम में सेंचुरी से ज्यादा का रिकॉर्ड बनाया था अब देखना होगा 2022 में भारत के पदकों की संख्या किस स्तर तक जाएगी यही दिलचस्प सवाल है लेकिन इतना तय है यह 2022 के कॉमनवेल्थ गेम में ने भारत को नई खेल स्पर्धाओं में मेडल दिलाने का सिलसिला शुरू कर दिया है अभी तक हम एथलेटिक को पर इतना फोकस नहीं कर पाते थे लेकिन आने वाले दिनों में एथलेटिक पर फोकस होगा देश भर में हर राज्य की एथलेटिक्स स्पर्धा होंगी नई प्रतिभाएं सामने आएंगे और खेलो इंडिया में ऐसे मेधावी प्रतिभावान खिलाड़ियों को बाहर निकालने में मदद मिलेगी। बॉक्सिंग, कुश्ती जैसे खेलों में भी भारत का दबदबा बढ़ गया है। यह एशियाई खेलों और ओलंपिक के लिए नई शुरुआत होगी।
19,649 total views, 2 views today