आप ने पश्चिम यूपी में महंगाई, बेरोजगार और अग्निपथ योजना के विरोध में पदयात्रा निकाली
1 min read
बड़ौत/नोएडा , 7 अगस्त।
मंहगाई,बेरोजगारी और सेना भर्ती में अग्नि पथ योजना के खिलाफ रविवार को आम आदमी पार्टी पश्चिम प्रान्त अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका के नेतृत्व में निकाली गई पद यात्रा में आप गौतमबुद्धनगर इकाई के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन के साथ बड़ी संख्या में आप नोएडा के कार्यकर्ता शामिल हुए पद यात्रा बड़ौत कस्बे के पी एन शर्मा पार्क से शुरू हुई जिसमें पश्चिम यूपी के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया पद यात्रा में चल रहे आप कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जय घोष के साथ महंगाई,बेरोजगारी और सेना भर्ती में लागू की गई। अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पद यात्रा को पश्चिम प्रान्त अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने सम्बोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई व बेरोजगारी बड़ी है और सेना भर्ती में अग्निपथ योजना लागू कर सरकार ने देश की सेना और युवाओं के साथ धोखा किया है आम आदमी पार्टी मंगाई, बेरोजगारी, किसानों और आम आदमी के हक के लिये सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेगी इस पद यात्रा का समापन बागपत के राष्ट्रवन्दना चौक पर शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। पदयात्रा में नोएडा से जिला महासचिव राकेश अवाना,प्रान्त कार्यकारणी सदस्य उमेश गौतम,जिला सचिव एडवोकेट विवेक शर्मा,जिला सचिव व सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप सुनाईया,विनोद नागर शामिल रहे।
26,097 total views, 2 views today