नोएडा में प्लास्टिक वेस्ट से निर्मित 20 फुट ऊंची बापू मार्चिंग प्रतिमा का अनावरण
1 min readनोएडा, 8 अगस्त।
भारत के स्वाधीनता संग्राम के अन्तर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आहवान पर चलाये गये भारत छोड़ो आन्दोलन की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर नौएडा के सैक्टर-137 गोलचक्कर के समीप स्थापित प्लास्टिक वेस्ट से निर्मित मार्चिंग गांधीजी के प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप महात्मा गाँधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से नौएडा प्राधिकरण एवं HCL Foundation के सहयोग से सी. एस. आर. फण्ड के माध्यम से नौएडा क्षेत्र में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने एवं इसके लिए जनसाधारण को जागरुक किये जाने हेतु उक्त प्रतिमा का निर्माण कराया गया है।
मार्चिंग गाँधी जी की प्रतिमा का अनावरण डॉ० महेश शर्मा, माननीय सांसद, गौतमबुद्ध नगर व पूर्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार, श्री पंकज सिंह, माननीय विधायक, नौएडा एवं श्री तेजपाल सिंह नागर, माननीय विधायक, दादरी एवं नौएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमति रितु माहेश्वरी द्वारा सम्पन्न किया गया। अनावरण कार्यक्रम के दौरान नौएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र भी उपस्थित थे।
उक्त स्थापित की गई मार्चिंग गांधीजी की प्रतिमा 20 फुट ऊँची 6 फुट लम्बी तथा 6 फुट चौड़ी है तथा इसका भार 1150 किलोग्राम है। विदित है कि 1 जुलाई 2022 से सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबन्धित करने के आदेश प्रदत्त हैं, जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन नौएडा में किये जाने हेतु तथा नौएडा में प्लास्टिक के उपयोग को नियंत्रित करने हेतु नौएडा प्राधिकरण द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों पर नियमानुसार आर्थिक दण्ड भी अधिरोपित किया जाता है। सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए नौएडा में बहुत से जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं। गौरतबल है कि इसी जागरुकता
अभियान के अन्तर्गत नौएडा प्राधिकरण द्वारा नौएडा के विभिन्न स्थानों पर गत 29 जून से 03 जुलाई तक RACE कार्यक्रम का आयोजन कर निवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने हेतु जागरुक करने के लिए अभियान चलाया गया था।
नौएडा क्षेत्र में उत्सर्जित होने वाले प्लास्टिक वेस्ट के कलेक्शन के लिए नौएडा प्राधिकरण द्वारा एच.सी.एल. फाउंडेशन की भागिदारी से प्लास्टिक एक्सचेंज मोबाइल वैन’ का संचालन भी प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत अभी तक कुल 170 लोगों ने 816 किलो प्लास्टिक की बोतले एवं 52 किलो पॉलीथिन को कपड़े के थैलों, लकड़ी के स्ट्रॉ किट एवं स्टील बोतल से एक्सचेंज किया गया है।
गांधीजी की प्रतिमा के अनावरण के अतिरिक्त आज 08 अगस्त 2022 को नौएडा में स्वच्छता के दृष्टिगत नौएडा क्षेत्र में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अन्य 10 गाडियों को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि नौएडा प्राधिकरण स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार प्रतिभाग कर रहा है तथा विगत वर्षों में नौएडा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट रैंक प्राप्त की गई है। जहाँ वर्ष 2019 में नौएडा को 150वीं रैंक प्राप्त हुई थी, वहीं नौएडा में लगातार अपनी कार्यशैली में परिवर्तन करते हुए तथा स्वच्छता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया गया, जिसके दृष्टिगत वर्ष 2020 में 25वीं रैंक प्राप्त की थी एवं अपने कार्य में और अधिक सुधार कर वर्ष 2021 में नौएडा ने क्लीनेस्ट मीडियम सिटी की उपाधि हासिल की गई। नौएडा ने गार्बेज फ्री शहरों की रैंकिंग में 5 स्टार रैंकिंग अर्जित की है।
3,482 total views, 2 views today