तिरंगे के रंग से सराबोर हुआ ग्रेटर नोएडा
1 min read-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बांटे 1.25 लाख तिरंगे
-रंग-बिरंगी लाइटों से नहाया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर
-पोस्टर बैनर के जरिए सभी से तिरंगा लगाने की अपील
ग्रेटर नोएडा, 14 अगस्त।
आजादी के अमृत महोत्सव के रंग से ग्रेटर नोएडा सराबोर हो गया है। चौराहों से लेकर प्राधिकरण के दफ्तर तक हर जगह तिरंगे का रंगों की छटा बिखरी हुई है। देशभक्ति का अलख जगाने के लिए गेटर नोएडा प्राधिकरण ने यहां के निवासियों को सवा लाख झंडे वितरित किए हैं। प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने सभी ग्रेटर नोएडावासियों से अपने घरों और दफ्तरों में तिरंगा लगाने की अपील की है।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत शासन से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को एक लाख तिरंगा बांटने का लक्ष्य दिया गया था। प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने इस लक्ष्य को और बढ़ाते हुए 25000 अधिक तिरंगा बांटने का बीड़ा उठाया। प्राधिकरण के सभी विभागों ने इसमें बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया । 14 अगस्त तक 1.25 लाख तिरंगे बांट दिये गए हैं। प्राधिकरण लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से अपने घरों व दफ्तरों में तिरंगा लगाने की अपील कर रहा है। प्राधिकरण के दफ्तर को भी रंग -बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। उसकी छटा देखते ही बनती है। शहर में 300 से अधिक जगहों पर पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। चौराहों को भी तिरंगों से सजाया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने सभी निवासियों से आजादी के इस पावन पर्व को हर्षोल्लास से मनाते हुए अपने घरों व दफ्तरों में तिरंगा लगाने की अपील की है।
9,516 total views, 2 views today